scriptParliament Security Breach: संसद में जो हुआ वो बेरोजगारी का नतीजा, केंद्र सरकार पर राहुल गांधी का निशाना | Rahul Gandhi said on Parliament Security Breach main issue in the country is unemployment | Patrika News
राष्ट्रीय

Parliament Security Breach: संसद में जो हुआ वो बेरोजगारी का नतीजा, केंद्र सरकार पर राहुल गांधी का निशाना

Parliament Security Breach: 13 दिसंबर को संसद में हुई सेंधमारी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई इस घटना का कारण है।

Dec 16, 2023 / 03:05 pm

Prashant Tiwari

  Rahul Gandhi said on  Parliament Security Breach   main issue in the country is unemployment

 

संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया है। उन्होंने इस घटना को एक गंभीर मुद्दा बताया और सरकार से जवाब मांगा है कि ऐसा क्यों हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि यह चिंता का विषय है कि संसद में सुरक्षा चूक कैसे हो सकती है जब यह देश के सबसे सुरक्षित जगहों में से एक है। इसके साथ ही उन्होंने संसद में हुई इस घटना को बेरोजगारी और महंगाई का परिणाम बताया है।

PM मोदी की नीतियों के कारण युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा

13 दिसंबर को संसद में हुई इस घटना पर मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इसके पीछे कारण बेरोजगारी और महंगाई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा में चूक हुई है, लेकिन यह क्यों हुआ? सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का मुद्दा है, जिसे लेकर पूरे देश में उबाल है।” उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों के कारण हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

 

देश में रोजगार को लेकर सख्त कदम उठाने की जरुरत

राहुल गांधी ने इस दौरान रोजगार के मुद्दे पर केंद्र की नीतीयों को लेकर सवाल उठाया उन्होंने कहा कि देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है, और इसे लेकर सरकार को ज़ोरदार कदम उठाने की आवश्यकता है। मैं सरकार से यह पूछना चाहता हूं कि क्या वह यह सुनिश्चित नहीं कर पा रही है कि कैसे लोगों को रोजगार मिले और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो।

दिल्ली पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

बता दें कि 13 दिसंबर को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे दो युवक सदन के बीच पहुंच गए थे। इसके बाद उन्होंने स्मोक कैन का इस्तेमाल किया, जिससे सदन में पीला धुआं फैल गया था। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

Hindi News / National News / Parliament Security Breach: संसद में जो हुआ वो बेरोजगारी का नतीजा, केंद्र सरकार पर राहुल गांधी का निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो