देश में लोकतंत्र पर हो रहा है हमला
राहुल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैंने पहले भी कई बार कहा है कि देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। इसके उदाहरण आए दिन देखे जाते हैं। मैंने संसद में पीएम मोदी और अडानी के रिश्तों को लेकर सवाल पूछा, जिस वजह से मेरे साथ ऐसा हुआ।”
पीएम मोदी और अडानी के रिश्तों पर सवाल उठाता रहूंगा
राहुल ने आगे कहा, “संसद में दिया गया मेरा भाषण हटा दिया गया और बाद में मैंने लोकसभा अध्यक्ष को एक विस्तृत पत्र लिखते हुए जवाब दिया। कुछ मंत्रियों ने मेरे बारे में झूठ बोला कि मैंने विदेशी ताकतों से मदद मांगी, लेकिन मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है। मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा। मैं पीएम मोदी और अडानी के रिश्तों पर सवाल उठाता रहूंगा।”
भारत में लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा
राहुल ने आगे कहा, “मैंने अडानी पर सिर्फ एक सवाल पूछा था। मैं आगे भी सवाल पूछता रहूंगा और भारत में लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा।”
प्रधानमंत्री को एक सवाल से बचाने के लिए किया गया ड्रामा
राहुल ने आगे कहा, “यह पूरा ड्रामा है जो प्रधानमंत्री मोदी को एक साधारण से सवाल से बचाने के लिए किया गया है। अडानी की शेल कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये किसके गए? धमकियाँ, अयोग्यता या जेल की सज़ा मुझे डराने वाली नहीं हैं।”
मैं सिर्फ सच बोलता हूं
राहुल ने आगे कहा, “मुझे सिर्फ सच्चाई में दिलचस्पी है और सच्चाई के अलावा किसी चीज़ में नहीं। मैं सिर्फ सच बोलता हूं। सच बोलना ही मेरा काम है और मैं इसे करता रहूंगा। भले ही मैं अयोग्य हो जाऊं या गिरफ्तार हो जाऊं। इस देश ने मुझे सब कुछ दिया है और इसलिए मैं देश के लिए ऐसा करता हूं।”
प्रधानमंत्री की आंखों में डर
राहुल ने आगे कहा, “अडानी पर मेरे अगले भाषण से प्रधानमंत्री मोदी डरे हुए हैं। मैंने उनकी आंखों में डर देखा है। इसीलिए पहले व्याकुलता दिखी और अब मुझे अयोग्य घोषित कर दिया गया।”
देश के लिए लड़ता रहूंगा
राहुल ने आगे कहा, “मुझे अगर स्थायी रूप से भी अयोग्य घोषित किया जाता तो भी मैं अपना काम करता रहूंगा। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं संसद के अंदर हूं या नहीं। मैं देश के लिए लड़ता रहूंगा।”
देश की लोकतांत्रिक प्रकृति की रक्षा करना है मेरा काम
राहुल ने आगे कहा, “मेरा काम देश की लोकतांत्रिक प्रकृति की रक्षा करना है। इसका मतलब है देश संस्थाओं की रक्षा करना, देश के गरीब लोगों की आवाज़ का बचाव करना और लोगों को अडानी जैसे लोगों के बारे में सच्चाई बताना। पीएम मोदी के साथ अपने संबंधों का फायदा अडानी उठा रहे हैं।”