scriptकौन हैं आरआर स्वैन, जम्मू-कश्मीर के बने नए DGP, जानिए 1991 बैच के IPS अधिकारी के बारे में | R.R Swain takes over as 17th DGP of Jammu and Kashmir | Patrika News
राष्ट्रीय

कौन हैं आरआर स्वैन, जम्मू-कश्मीर के बने नए DGP, जानिए 1991 बैच के IPS अधिकारी के बारे में

Jammu Kashmir: आईपीएस के 1991 बैच के अधिकारी आर आर स्वैन ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में जम्मू-कश्मीर के 17वें पुलिस महानिदेशक का पदभार संभाला। दिलबाग सिंह की जगह लेंगे।

Oct 31, 2023 / 09:48 pm

Shaitan Prajapat

R.R Swain

R.R Swain

Jammu Kashmir New DGP: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1991 बैच के अधिकारी आर आर स्वैन ने मंगलवार को यहां पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में जम्मू-कश्मीर के 17वें पुलिस महानिदेशक का पदभार संभाला। एक पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वैन के आगमन पर वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। पीएचक्यू लॉन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर का भी निरीक्षण किया। स्वैन डीजीपी के रूप में कार्यभार संभालने से पहले प्रदेश में विभिन्न महत्वपूर्ण एवं प्रमुख पदों पर तैनात रहे, जिनमें उप संभाग अधिकारी (एसडीपीओ) कोठी बाग, पुलिस अधीक्षक (एसपी) रामबन, एसपी कारगिल, एसपी पुंछ शामिल है। इसके अलावा वे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कठुआ, एसएसपी जम्मू, एसएसपी श्रीनगर, अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक एआईजी (पी/डब्ल्यू) पीएचक्यू और उप महानिरीक्षक (डीआइजी) सतर्कता तैनात रहे हैं।

 


सीआईडी विंग के प्रमुख के रूप कर चुके है काम

नवंबर 2006 में स्वैन भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे, जहाँ उन्होंने बहुत प्रतिष्ठित पदों पर कार्य किया। जून 2020 में स्वैन अपराध जांच विभाग (सीआईडी) विंग के प्रमुख के रूप में जम्मू-कश्मीर पुलिस में शामिल हुए और आज उन्होंने डीजीपी का कार्यभार संभाला। डीजीपी का पदभार संभालने के तुरंत बाद उन्होंने पीएचक्यू में एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें पीएचक्यू और अन्य विंग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न विंगों के एचओडी और पीएचक्यू के वरिष्ठ अधिकारियों ने डीजीपी को कामकाज/कार्यशैली आदि के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें

कांग्रेस नेता सचिन पायलट का सारा से हुआ तलाक, जानिए सारा अब्दुल्ला के बारे कुछ अनुसनी बातें



दिलबाग सिंह की लेंगे जगह

इससे पहले दिन में निवर्तमान पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह को श्रीनगर के बाहरी इलाके ज़ेवान में एक समारोह में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। दिलबाग सिंह ने अपने विदाई भाषण में कहा कि सुरक्षा बल केंद्र शासित प्रदेश में काफी हद तक शांति हासिल करने में सफल रहे हैं। 1978 बैच के आईपीएस अधिकारी सिंह को सितंबर 2018 में डीजीपी नियुक्त किया गया था।

यह भी पढ़ें

मिग-21 बाइसन विमान ने भरी आखिरी उड़ान, 1963 से लेकर कारगिल तक लड़ी भारत की लड़ाई



Hindi News / National News / कौन हैं आरआर स्वैन, जम्मू-कश्मीर के बने नए DGP, जानिए 1991 बैच के IPS अधिकारी के बारे में

ट्रेंडिंग वीडियो