लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर पप्पू यादव ने कही ये बात
लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर जाप सुप्रीमो व पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बड़ी बात कही है। पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट करते लिए लिखा कि एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे, लोगों को मार रहा है। सब मुकदर्शक बने हैं, कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला, कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई, जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।
सलमान के घर की बढ़ाई सुरक्षा
बता दें कि इस घटना के बाद अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के बांद्रा स्थित आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट्स के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। सलमान खान पहले से ही बिश्नोई गैंग के निशाने पर रहे हैं, ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां कोई भी जोखिम उठाने से बचना चाहती हैं।