scriptपंजाब : स्कूल कैंपस में ही बच्ची को बस ने कुचला, शव को देख सभी की आंखें हुईं नम | Punjab: School Bus Crushes Second-Grader to Death in Ludhiana | Patrika News
राष्ट्रीय

पंजाब : स्कूल कैंपस में ही बच्ची को बस ने कुचला, शव को देख सभी की आंखें हुईं नम

पंजाब के लुधियाना में चंडीगढ़ रोड के सेक्टर 32 में स्थित महानगर के प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार डीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया।

चंडीगढ़ पंजाबDec 16, 2024 / 01:13 pm

Shaitan Prajapat

Accident
पंजाब के लुधियाना में चंडीगढ़ रोड के सेक्टर 32 में स्थित महानगर के प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार डीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। स्कूल के कैंपस में ही बस ने दूसरी कक्षा की बच्ची को रौंद डाला। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। स्कूल स्टाफ बच्ची को तुरंत फोर्टिस अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्कूल में परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।

बस के नीचे आई, चेहरा कुचला, आंखें बाहर निकलीं

यह घटना बेहद दुखद और हृदय विदारक है। ऐसी घटनाएं स्कूल बसों और बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। लुधियाना, सेक्टर-32 स्थित BCM स्कूल में सोमवार, 16 दिसंबर की सुबह स्कूल बस ने दूसरी कक्षा की छात्रा को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का चेहरा टायर के नीचे आ गया था, जिससे आंखें भी बाहर निकल गईं।
यह भी पढ़ें

ठगी कैसे करते है जंप्ड डिपॉजिट स्कैम? जानिए बचाव के उपाय, कहां करें शिकायत


परिजन पहुंचे तो स्टाफ ने किया गेट बंद

घटना की जानकारी और अधिक स्पष्ट करती है कि यह केवल ड्राइवर की लापरवाही तक सीमित मामला नहीं है, बल्कि स्कूल प्रशासन की गंभीर चूक और असंवेदनशीलता भी सामने आती है। बच्ची का नाम अमायरा (7), भामिया रोड निवासी। पिता आर एंड डी स्कूल के प्रिंसिपल। परिजनों को देखकर स्कूल स्टाफ ने गेट अंदर से बंद कर लिया, जो कि आपराधिक लापरवाही और संवेदनहीनता दर्शाता है। गेट बंद करना न केवल गलत था, बल्कि इससे स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हुई। थाना डिवीजन नंबर 7 के SHO भूपिंदर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौजूद है और लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे है।

Hindi News / National News / पंजाब : स्कूल कैंपस में ही बच्ची को बस ने कुचला, शव को देख सभी की आंखें हुईं नम

ट्रेंडिंग वीडियो