JPC को भेजने की अपील
सांसद असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि यह विधेयक राजनीतिक लाभ और सुविधा को बढ़ावा देने के लिए है। यह विधेयक क्षेत्रीय दलों को खत्म कर देगा, इसलिए मैं इस विधेयक का विरोध करता हूं। इस विधेयक के पेश होने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इस पर और भी विचार-विमर्श के लिए जेपीसी के पास भेजने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कही ये बात
वन नेशन वन इलेक्शन पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा एक राष्ट्र एक चुनाव देश के प्रगति के लिए है। 5 साल में एक बार चुनाव होगा। पहले भी ऐसे ही था। 1952 से पहले बहुत दशकों तक चुनाव ऐसे ही होते थे। कांग्रेस ने अनुच्छेद 350 का उपयोग करके विधानसभा को भंग किया। इस पर बात करें लेकिन सिर्फ विरोध के लिए विरोध करना ठीक नहीं है। बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा यह स्वागत योग्य पहल है। सरकार की प्राथमिकता है कि देश का विकास हो। इस पहल का सबको समर्थन करना चाहिए। सरकार इस पर लगातार बैठक कर चुकी है। यह देश के हित में होगा। वन नेशन वन इलेक्शन पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि यह ऐतिहासिक कदम है। देश विराट होगा। यह ऐतिहासिक है और विपक्ष को इसमें तुरंत सहमित देनी चाहिए और हमारा साथ देना चाहिए।