पंजाब पुलिस की छुट्टियाँ हुई 14 अप्रैल तक रद्द
अमृतपाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब पुलिस ने एक बड़ा फैसला लिया है। पंजाब पुलिस के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियाँ 14 अप्रैल तक रद्द करने का फैसला लिया गया है। इस विषय में पंजाब पुलिस की तरफ से आज, शुक्रवार, 7 अप्रैल को एक आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है।
‘देश में लोकतंत्र नहीं, गांधी परिवार का एकतंत्र संकट में’ – अमित शाह
झूठी खबर पर भरोसा न करने की अपील
पंजाब पुलिस ने लोगों को झूठी खबर पर भरोसा करने के लिए भी मना किया। कुछ समय पहले यह अफवाह उड़ी थी कि अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे पुलिस की गिरफ्त में टॉर्चर किया जा रहा है। पंजाब पुलिस की तरफ से इस खबर को झूठी बताया गया था। अब यह अफवाह उड़ी कि अमृतपाल आज, 7 अप्रैल को पुलिस के सामने सरेंडर करेगा। इस खबर को भी पंजाब पुलिस ने झूठी बताया और लोगों से इस तरह की झूठी खबरों पर भरोसा न करने की अपील भी की।
इसके साथ ही पंजाब पुलिस ने इस बात का भी आश्वासन दिया कि जब भी अमृतपाल को गिरफ्तार किया जाएगा, तब उस बात की जानकारी सभी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए दी जाएगी।