पुलवामा आतंकी हमले को चार साल हो चुके हैं लेकिन इसके जख्म और दर्द आज भी हरे हैं। सोशल मीडिया पर #pulwamaattack और #pulwama ट्रेंड हो रहा है। लोग शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। यूजर्स लिख रहे है कि यह वो दिन है जिसे हम कभी भूलेंगे नहीं और न ही दोषियों को माफ करेंगे।
सदाकत के लिए जो हाथ में तलवार लेते है।
मैं उनके गीत गाता हूँ, मैं उनके गीत गाता हूं।
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन।
खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है।
सरफ़रोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है।
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन।
प्रेम गीत कैसे लिखू,
चारों तरफ गम के बादल छाए हैं।
नमन हैं उन महान योद्धाओं को,
जो प्रेम दिवस के दिन तिरंगे में लिपट कर आये हैं।
जय हिंद! वतन से मोहब्बत इस तरह निभा गए,
मोहब्बत के दिन अपनी जान लुटा गए।
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन!
पुलवामा हमले की चौथी बरसी आज, भारत ने फिर पाकिस्तान को ऐसे सिखाया सबक
फौजी भी कमाल के होते हैं,
पर्स में परिवार और दिल में देश रखते हैं।
पुलवामा शहीदों को शत-शत नमन!
भारत माता के वीर सपूतो को शत-शत नमन!
यह लोग मरकर भी हम सभी की यादो मे ज़िंदा हैं।
जय हिन्द जय भारत! जो पूरी रात जागते हैं,
ज़रुरी नहीं वो सिर्फ आशिक़ हो
वो देश पर मर मिटने वाला सैनिक भी हो सकता है।
जय हिंद जय जवान!
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा
मैं रहूँ न रहूँ, मेरे मरने के बाद भी,
वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा।
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन!