राष्ट्रीय

पुलवामा हमला: कभी नहीं भूलेंगे पाक की कायराना हरकत, इन संदेशों से दें शहीदों को श्रद्धांजलि

Pulwama Shahid Diwas Quotes in Hindi: देश के इतिहास में 14 फरवरी का दिन जम्मू-कश्मीर की एक बेहद दुखद घटना के साथ दर्ज है। इस दिन साल 2019 आतंकियों ने पुलवामा में सुरक्षाकर्मियों हमला किया था। इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा शहीद दिवस कोट्स, संदेश के जरिए आप जवानों को श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

Feb 14, 2023 / 08:54 am

Shaitan Prajapat

Pulwama Shahid Diwas Quotes in Hindi

Pulwama Shahid Diwas Quotes in Hindi: पुलवामा जिले में हुए आत्मघाती हमले की आज चौथी बरसी है। 14 फरवरी, 2019 को दोपहर करीब 3:00 बजे जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक आतंकवादी ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CPRF) के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी। इस हमले में सीआरपीएफ के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे। CRPF के काफिले में 78 बसें थीं। इस काफिल में सीआरपीएफ के लगभग 2500 जवान जम्मू से श्रीनगर की यात्रा कर रहे थे।


पुलवामा आतंकी हमले को चार साल हो चुके हैं लेकिन इसके जख्म और दर्द आज भी हरे हैं। सोशल मीडिया पर #pulwamaattack और #pulwama ट्रेंड हो रहा है। लोग शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। यूजर्स लिख रहे है कि यह वो दिन है जिसे हम कभी भूलेंगे नहीं और न ही दोषियों को माफ करेंगे।

जो आजादी की देवी को लहू भेंट देते है।
सदाकत के लिए जो हाथ में तलवार लेते है।
मैं उनके गीत गाता हूँ, मैं उनके गीत गाता हूं।
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन।


खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है।
सरफ़रोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है।
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन।

प्रेम गीत कैसे लिखू,
चारों तरफ गम के बादल छाए हैं।
नमन हैं उन महान योद्धाओं को,
जो प्रेम दिवस के दिन तिरंगे में लिपट कर आये हैं।
जय हिंद!

वतन से मोहब्बत इस तरह निभा गए,
मोहब्बत के दिन अपनी जान लुटा गए।
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन!

यह भी पढ़ें

पुलवामा हमले की चौथी बरसी आज, भारत ने फिर पाकिस्तान को ऐसे सिखाया सबक




फौजी भी कमाल के होते हैं,
पर्स में परिवार और दिल में देश रखते हैं।
पुलवामा शहीदों को शत-शत नमन!
भारत माता की जय!
भारत माता के वीर सपूतो को शत-शत नमन!
यह लोग मरकर भी हम सभी की यादो मे ज़िंदा हैं।
जय हिन्द जय भारत!

जो पूरी रात जागते हैं,
ज़रुरी नहीं वो सिर्फ आशिक़ हो
वो देश पर मर मिटने वाला सैनिक भी हो सकता है।
जय हिंद जय जवान!
लिख रहा हूँ अंजाम जिसका, कल आगाज़ आएगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा
मैं रहूँ न रहूँ, मेरे मरने के बाद भी,
वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा।
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन!

Hindi News / National News / पुलवामा हमला: कभी नहीं भूलेंगे पाक की कायराना हरकत, इन संदेशों से दें शहीदों को श्रद्धांजलि

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.