एयरपोर्ट पर राहुल का हुआ स्वागत
राहुल कुछ देर पहले ही पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहाँ बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटना उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से राहुल बापू सभागार पहुंचेंगे और ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे। बड़ी संख्या में जुटेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता
राहुल के पटना दौरे को बिहार कांग्रेस काफी अहम बता रही है। ऐसे में पूरे बिहार से कांग्रेस समर्थक पटना में जुटेंगे और सम्मेलन में भी शामिल होंगे। दोपहर में राहुल सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यालय में अपनी पार्टी के कायकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान राहुल बिहार में पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि बिहार में इसी साल अक्टूबर या नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सवाल यह भी रहेगा कि क्या कांग्रेस बिहार में आरजेडी के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेगी या लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की हार से दोनों पार्टियाँ विधानसभा चुनाव में अलग-अलग राह पर चलते हुए अकेले चुनाव लड़ेगी।