MSME सेक्टर को मजबूती देने के लिए बजट में की 650% की बढ़ोतरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि MSME सेक्टर को मजबूती देने के लिए पिछले आठ साल में हमारी सरकार ने बजट में 650% से ज्यादा की बढ़ोतरी की है। यानि हमारे लिए MSME का मतलब है – मैक्सिमम सपोर्ट टू MSME है। हमारी सरकार ने इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम के तहत साढ़े 3 लाख करोड़ रुपए की मदद MSMEs के लिए सुनिश्चित की है जिससे लगभग 1.5 करोड़ रोजगार खत्म होने से बचे हैं जो बहुत बड़ा आंकड़ा है।
सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है भारत
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। पिछले दो साल में निवेश बढ़ा है। हमारे युवाओं को धन्यवाद, हमारा स्टार्ट-अप इको-सिस्टम दुनिया में सबसे बड़ा है। पहली बार खादी और ग्रामोद्योग का टर्नओवर 1 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा है। ये इसलिए संभव हुआ है क्योंकि गांवों में हमारे छोटे-छोटे उद्यमियों ने, हमारी बहनों ने बहुत परिश्रम किया है। बीते 8 सालों में खादी की बिक्री 4 गुणा बढ़ी है। पीएम मोदी ने कहा कि थोड़ी देर पहले 18 हजार छोटे करोबारियों के खाते में 500 करोड़ रुपए से अधिक ट्रांसफर किए गए हैं।
उत्कृष्ट प्रदर्शन के करने वाले MSME को दिया गया पुरस्कार
प्रधानमंत्री ने इस दौरान भारत के MSME क्षेत्र के विकास में उत्कृष्ट प्रदर्शन के करने वाले MSME, राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, जिलों व बैंको को राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार 2022 वितरित किए।