scriptचुनाव से पहले कर्नाटक को PM मोदी ने दी बड़ी सौगात, शिवमोग्गा एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, कही यह बात | Prime Minister Narendra Modi inaugurates Shivamogga Airport in Karnataka | Patrika News
राष्ट्रीय

चुनाव से पहले कर्नाटक को PM मोदी ने दी बड़ी सौगात, शिवमोग्गा एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, कही यह बात

PM Modi Karnataka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को कर्नाटक के दौरे पर हैं। इस दौरे में पीएम मोदी ने कर्नाटक के शिवमोग्गा में एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। जिसके बाद उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कर्नाटक के विकास, भारत के एविएशन सेक्टर के साथ-साथ कई मुद्दों पर बात किया।
 

Feb 27, 2023 / 02:43 pm

Prabhanshu Ranjan

shivamogga_airport_1.jpg

Prime Minister Narendra Modi inaugurates Shivamogga Airport in Karnataka

pm modi Karnataka Visit: कर्नाटक में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के साथ-साथ सभी राजनीतिक दलें भी अपनी-अपनी तैयारी में जुटी है। कर्नाटक में इस समय भाजपा की सरकार है। जिसे बरकरार रखने के लिए बीजेपी पूरी शिद्दत से जुटी है। कर्नाटक चुनाव की सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी कि 27 फरवरी को राज्य के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने कर्नाटकवासियों को एक बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने कर्नाटक के शिवमोग्गा में एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने रिमोट दबाकर शिवमोग्गा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने शिवमोग्गा स्मार्ट सिटी, कोटेगंगूरु रेलवे कोचिंग डिपो सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया। एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज शिवमोग्गा को अपना एयरपोर्ट मिला है, जिसकी लंबे समय से मांग थी वो आज पूरी हुई है। शिवमोग्गा एयरपोर्ट बहुत ही भव्य बना है और ये बहुत सुंदर है। ये सिर्फ एयरपोर्ट नहीं है ये इस क्षेत्र के लोगों के सपनों की नई उड़ान का अभियान है।


बीएस येदियुरप्पा को दी जन्मदिन की बधाई-

आज कर्नाटक के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का जन्मदिन है। शिवमोग्गा एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी ने येदियुरप्पा को जन्मदिन की बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि आज कर्नाटक के लोकप्रिय नेता बीएस येदियुरप्पा जी का जन्मदिन है मैं उनकी लंबी आयु की कामना करता हूं उन्होंने अपना जीवन गरीबों और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित किया है।


कर्नाटक के विकास पर पीएम मोदी ने कही ये बात-

एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में कर्नाटक का विकास अभिवृद्धि के रथ पर चल चुका है। ये अभिवृद्दि रथ प्रगति पथ पर दौड़ रहा है। ये प्रगति रथ रेलवे, रोडवेज, डिजिटल कनेक्टिविटी का है।

उन्होंने कहा कि पहले जब कर्नाटक के विकास की चर्चा होती थी तो ये बड़े शहरों के आसपास तक ही सीमित रहती थी लेकिन डबल इंजन सरकार इस विकास को कर्नाटक के गांवों तक, टियर-2 और टियर-3 शहरों तक पहुंचाने का लगातार प्रयास कर रही है।

 

 
https://twitter.com/narendramodi/status/1630105088806260737?ref_src=twsrc%5Etfw

भारत के एविएशन सेक्टर का डंका पूरी दुनिया में बज रहाः मोदी-

एविएशन सेक्टर पर पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत के एविएशन सेक्टर का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। अभी हम ये विमान विदेशों से मांगा रहे हैं लेकिन वो दिन दूर नहीं जब भारत के नागरिक ‘मेड इन इंडिया’ वाले विमान में प्रवास करेंगे। एविएशन सेक्टर में रोजगार के लिए अनेक संभावनाएं खुलने वाली है। इस दौरान पीएम ने कहा कि कांग्रेस राज में एयर इंडिया की पहचान घोटालों के लिए होती थी आज एयर इंडिया भारत के नए सामर्थ्य के रूप में विश्व में आगे नई ऊंचाई और नई उड़ान भर रहा है।


आज देश के छोटे शहरों के पास भी आधुनिक एयरपोर्टः मोदी-

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले देश में सिर्फ बड़े शहरों में ही एयरपोर्ट पर फोकस था, छोटे शहर भी हवाई कनेक्टिविटी से जुड़ें ये कांग्रेस की सोच ही नहीं थी। हमने इस नीति को बदलने का निर्णय लिया। आज देश के अनेक छोटे शहरों के पास आधुनिक हवाई अड्डे हैं।

अच्छी कनेक्टिविटी से जुड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर इस पूरे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बनाने जा रहा है। आज शिवमोगा और इस क्षेत्र की माताओं-बहनों के जीवन को आसान बनाने के लिए भी एक बड़ा अभियान चल रहा है। ये अभियान है ‘हर घर नल से जल’ पहुंचाने का।

यह भी पढ़ें – कर्नाटक के शिवमोग्गा एयरपोर्ट और अन्य विकास प्रोजेक्ट के बारे में जानिए

Hindi News / National News / चुनाव से पहले कर्नाटक को PM मोदी ने दी बड़ी सौगात, शिवमोग्गा एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, कही यह बात

ट्रेंडिंग वीडियो