राष्ट्रीय

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी, ट्रैफिक पुलिस ने की व्यापक व्यवस्था

New Delhi: स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार रात दस बजे से सभी बॉर्डर को बंद कर दिया जाएगा। 

नई दिल्लीAug 14, 2024 / 08:20 pm

Prashant Tiwari

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार रात दस बजे से सभी बॉर्डर को बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केवल एसेंशियल सेवा में लगे वाहनों को ही एंट्री दी जाएगी। सुबह से रात तक डेप्लॉयमेंट रहेगा ताकि किसी भी प्रकार का ट्रैफिक मूवमेंट न हो। लाल किले की ओर आने वाली सड़कें बंद कर दी जाएंगी और प्रॉपर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के तीन हजार स्टाफ को पहले ही ब्रीफ किया जा चुका है। 11 और 13 अगस्त को रिहर्सल भी किया जा चुका है।
ITO से लाल किले की तरफ जाने वाली सड़कें डायवर्ट

उन्होंने कहा कि आईटीओ ब्रिज से लाल किले की तरफ जाने वाली सड़कें डायवर्ट की जाएंगी। निजामुद्दीन की तरफ से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। लोगों से अपील की गई है कि वे इन रास्तों पर आने से बचें और मेट्रो का उपयोग करें। इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है।
6,000 विशेष अतिथियों को खास आमंत्रित

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस वर्ष लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में अन्य लोगों के अलावा लगभग 6,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। आमंत्रित किए गए विशेष अतिथियों में देश के युवा, छात्र, आदिवासी, किसान, महिलाएं, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के श्रमिक, ओलंपिक के भारतीय खिलाड़ी, नर्स मिडवाइफ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि शामिल हैं।
पारंपरिक पोशाक में होंगे शामिल

कई महिला प्रतिनिधि, सरपंच, विभिन्न राज्यों की पारंपरिक पोशाक पहने सैकड़ों लोग भी शामिल होंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और फिर वह राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस की थीम ‘विकसित भारत एट 2047’ है। केंद्र सरकार के मुताबिक यह समारोह 2047 तक देश को एक विकसित राष्ट्र में बदलने की दिशा में सरकार के प्रयासों को नए सिरे से बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रीय उत्साह के इस त्योहार में जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से इस वर्ष लाल किले पर लगभग 6,000 विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया गया है।
ये भी पढ़ें: इधर PM मोदी लाल किला पर फहराएंगे तिरंगा, उधर इंडियन एयरफोर्स करेगी बड़ा कमाल

Hindi News / National News / दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी, ट्रैफिक पुलिस ने की व्यापक व्यवस्था

लेटेस्ट राष्ट्रीय न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.