scriptप्रवीण सूद ने संभाला CBI के नए निदेशक का कार्यभार, सुबोध कुमार जायसवाल हुए रिटायर | Praveen Sood takes charge as new director of CBI Subodh Kumar Jaiswal retires | Patrika News
राष्ट्रीय

प्रवीण सूद ने संभाला CBI के नए निदेशक का कार्यभार, सुबोध कुमार जायसवाल हुए रिटायर

Praveen Sood New director CBI प्रवीण सूद ने गुरुवार को सीबीआई के नये निदेशक का कार्यभार संभाला। सुबोध कुमार जायसवाल आज सीबीआई निदेशक पद से सेवानिवृत्त हो गए। 1986 बैच के कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद ने सुबोध कुमार जायसवाल का स्थान लिया है।

May 25, 2023 / 10:14 pm

Sanjay Kumar Srivastava

praveen_sood.jpg

प्रवीण सूद ने संभाला CBI के नए निदेशक का कार्यभार

सीबीआई निदेशक पद पर तैनात सुबोध कुमार जायसवाल आज सेवानिवृत्त हुए। उनकी जगह नए सीबीआई निदेशक पद का कार्यभार प्रवीण सूद ने संभाला। अपने अंतिम कार्य दिवस पर निवर्तमान निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने प्रवीण सूद को नई दिल्ली मुख्यालय में एजेंसी का प्रभार सौंपा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एक उच्चस्तरीय समिति में तीन उम्मीदवारों के बीच उनका नाम चुना था। CBI डायरेक्टर के लिए कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद, मध्य प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुधीर सक्सेना और एजीएमयूटी कैडर के ताज हसन के नाम पर चर्चा चल रही थी। पर अंत में 1986 बैच के कर्नाटक कैडर के अधिकारी प्रवीण सूद ने सुबोध कुमार जायसवाल का स्थान लिया है।
सीबीआई निदेशक का कार्यकाल पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है

नए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद को पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल के लिए नियुक्त किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई निदेशक का कार्यकाल दो साल का होता है, जिसे पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें – नए संसद भवन उद्घाटन समारोह में अब 25 दल होंगे शामिल, विपक्षी एकता को लगा धक्का

1986 बैच के आईपीएस हैं प्रवीण सूद

प्रवीण सूद 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। सूद को प्रमुख साइबर क्राइम मुद्दों से निपटने में उनकी विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है। कर्नाटक में, सूद ने साइबर धोखाधड़ी से निपटने के लिए क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) को लागू किया था।

दो सदस्यीय नियुक्ति समिति तय करती है नाम

प्रक्रिया के अनुसार, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग सीबीआई निदेशक के पद के लिए विचार करने के लिए तीन वरिष्ठ बैचों के सेवारत आईपीएस अधिकारियों की एक सूची तैयार करता है। फिर नाम प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की दो सदस्यीय नियुक्ति समिति को भेजे जाते हैं, जो एक का चयन करती है और नियुक्ति करती है। गृह मंत्री अमित शाह पैनल के दूसरे सदस्य हैं।

सीबीआई के नए निदेशक प्रवीण सूद कौन हैं जानें ?

प्रवीण सूद हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं। दिल्ली आईआईटी से पासआउट हैं।
साल 1986 में भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए। पहली पोस्टिंग 1989 में मैसूर में हुई।
वर्ष 2004 से 2007 के बीच कर्नाटक शहर में पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यरत रहे।
साल 2008 से 2011 तक बेंगलुरु के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ट्रैफिक का पदभार संभाला।
वर्ष 2013 में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के एमडी की जिम्मेदारी दी गई।
बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त के रूप में भी काम किया है।
प्रवीण सूद को 1996 में सेवा में उत्कृष्टता के लिए मुख्यमंत्री स्वर्ण पदक दिया गया।
साल 2002 में सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक मिला।
साल 2011 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें – प्रवीण सूद बने नए सीबीआई डायरेक्टर, सिर्फ दो साल तक संभालेंगे जिम्मेदारी

Hindi News / National News / प्रवीण सूद ने संभाला CBI के नए निदेशक का कार्यभार, सुबोध कुमार जायसवाल हुए रिटायर

ट्रेंडिंग वीडियो