scriptममता बनर्जी के इंडिया गठबंधन को बाहर से समर्थन देने के पर गरमाई सियासत, बचाव में उतरे सहयोगी | Patrika News
राष्ट्रीय

ममता बनर्जी के इंडिया गठबंधन को बाहर से समर्थन देने के पर गरमाई सियासत, बचाव में उतरे सहयोगी

Lok Sabha Elections 2024: ममता बनर्जी के इंडिया गठबंधन को बाहर से समर्थन देने वाले बयान पर चुटकी लेते हुए बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बंगाल में लड़ाई और दिल्ली में मलाई यह कैसे चलेगा।

पटनाMay 16, 2024 / 04:06 pm

Prashant Tiwari

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर बाहर से समर्थन देने के बयान को लेकर बिहार की सियासत गर्म हो गई है। एनडीए के नेता जहां इस बयान को लेकर निशाना साध रहे हैं, वहीं, महागठबंधन के नेता बचाव में उतर गए हैं।
Politics heats up over Mamata Banerjee's outside support to India alliance, allies come to her rescue
बंगाल में लड़ाई और दिल्ली में मलाई

ममता बनर्जी के बयान पर चुटकी लेते हुए बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बंगाल में लड़ाई और दिल्ली में मलाई यह कैसे चलेगा। ममता बनर्जी को इस बात का अंदाजा हो गया है कि हार सुनिश्चित है। इंडिया गठबंधन की सरकार नहीं बन रही है। भाजपा पश्चिम बंगाल में 30 से अधिक सीट जीत रही है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की हार सुनिश्चित है और इंडिया गठबंधन की हार सुनिश्चित है।
Politics heats up over Mamata Banerjee's outside support to India alliance, allies come to her rescue
 इंडी गठबंधन भानुमति का कुनबा है

लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि इंडी गठबंधन भानुमति का कुनबा है। आम आदमी पार्टी पंजाब में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ रही है, जबकि दिल्ली में कांग्रेस के साथ है। वहीं, ममता बनर्जी अब इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान कर रही हैं। यहां किसी की कोई नीति और विचारधारा नहीं है।
Politics heats up over Mamata Banerjee's outside support to India alliance, allies come to her rescue
बचाव में उतरे तेजस्वी बोले- हमें टेंशन लेने की जरूरत नहीं

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह उनका अपना मत है। यह तो अच्छी बात है। वह यदि बोल रही हैं कि हम सरकार को बाहर से समर्थन देंगे तो यह काफी अच्छी बात है। इसमें यह समझना चाहिए कि हमारी सरकार बनने जा रही है और इसको लेकर हमें टेंशन लेने की जरूरत नहीं, भाजपा के सोचने वाली बात है।
Politics heats up over Mamata Banerjee's outside support to India alliance, allies come to her rescue
भाजपा को तो कोई समर्थन देने के लिए नहीं आ रहा है

महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हमारे इंडिया गठबंधन को समर्थन देंगी तो यह हमारे लिए अच्छी बात है। ममता बनर्जी को भी पता चलने लगा है कि हमारी सरकार बनने जा रही है। भाजपा को तो कोई समर्थन देने के लिए नहीं आ रहा है। सब नेता को पता है कि भाजपा की सरकार बनने नहीं जा रही है।

Hindi News/ National News / ममता बनर्जी के इंडिया गठबंधन को बाहर से समर्थन देने के पर गरमाई सियासत, बचाव में उतरे सहयोगी

ट्रेंडिंग वीडियो