scriptJPC अध्यक्ष के कर्नाटक दौरे पर मचा सियासी बवाल, Congress बोली- यह ड्रामा कंपनी का दौरा है | Political uproar over JPC president's Karnataka visit, Congress said - this is a visit of a drama company | Patrika News
राष्ट्रीय

JPC अध्यक्ष के कर्नाटक दौरे पर मचा सियासी बवाल, Congress बोली- यह ड्रामा कंपनी का दौरा है

Karnataka News: जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल के कर्नाटक दौरे पर मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा जेपीसी अध्यक्ष राजनीति करने आए हैं। वक्फ को लेकर चल रहा विरोध सिर्फ राजनीतिक विरोध है। जेपीसी अध्यक्ष भी राजनीति करने आए हैं। वे पहले क्यों नहीं आए?

बैंगलोरNov 07, 2024 / 09:45 pm

Ashib Khan

CM Siddaramaiah: वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) को लेकर बनी जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) कर्नाटक दौरे पर पहुंचे। उनके दौरे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया (CM Siddaramaiah) ने प्रतिक्रिया दी है। सीएम ने आरोप लगाया है कि जेपीसी अध्यक्ष राजनीति करने आए हैं। सीएम सिद्दारमैया ने कहा कि वक्फ को लेकर चल रहा विरोध सिर्फ राजनीतिक विरोध है। जेपीसी अध्यक्ष भी राजनीति करने आए हैं। वे पहले क्यों नहीं आए? मैंने पहले ही ये स्पष्ट कर दिया है, जिन किसानों को इस सिलसिले में नोटिस भेजा गया है उसे वापस लेने का फैसला कर लिया गया है। यदि उनके दस्तावेजों में कोई बदलाव हुआ है तो उसे भी सुधार लिया जाएगा, किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।

डिप्टी सीएम ने बताया ड्रामा कंपनी का दौरा

बता दें कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल के राज्य के दौरे पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने उनके दौरे को ड्रामा कंपनी का दौरा करार दिया था और इसे राजनीति से प्रेरित बताया था। डिप्टी सीएम ने कहा कि जगदंबिका पाल ने यह दौरा कर्नाटक में होने वाले उपचुनाव और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए किया है। उन्होंने जेपीसी अध्यक्ष पर राजनीतिक दुष्प्रचार में संलिप्त होने का आरोप लगाया और कहा कि यह कोई संयुक्त संसदीय समिति नहीं है जो दौरा कर रही है। भाजपा के सदस्य आए हैं और राजनीति कर रहे हैं।

JPC अध्यक्ष ने किसानों से की मुलाकात

जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने आज राज्य में किसानों से मुलाकात की। रिपोर्ट के अनुसार, वक्फ बोर्ड ने इन किसानों की जमीन पर दावा किया था। इसके बाद से ही कर्नाटक में राजनीतिक विवाद गहरा गया है।

BJP सांसद सूर्या ने पाल को लिखा था पत्र

बता दें कि बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल को कर्नाटक का दौरा कर किसानों से मुलाकात करने के लिए पत्र लिखा था। जेपीसी अध्यक्ष ने बीजेपी सांसद के पत्र को स्वीकार कर गुरुवार को कर्नाटक का दौरा किया और किसानों से मुलाकात की।

Hindi News / National News / JPC अध्यक्ष के कर्नाटक दौरे पर मचा सियासी बवाल, Congress बोली- यह ड्रामा कंपनी का दौरा है

ट्रेंडिंग वीडियो