मुंह ढक्कर चलने वालों पर होगी कार्रवाई
दरअसल, पंजाब के बरनाला में मुंह ढककर चलने वालों पर पुलिस अब सख्त एक्शन लेने जा रही है। बरनाला डीसी की तरफ से जिले में एक आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार, यदि कोई भी व्यक्ति अपना मुंह ढककर वाहन चलाता पकड़ा गया या फिर सड़क पर मुंह ढककर चलता नजर आया तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
G20 Summit : अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले के ड्राइवर ने की ये गलती
पुलिस ने क्यों जारी किया आदेश
बरनाला जिले में लगातार बढ़ती स्नैचिंग और चोरी के मामलों की वजह यह कदम उठाया गया है। इसको लेकर डीसी ने अपने विशेष अधिकारों का इस्तेमाल कर मुंह ढककर चलने पर रोक लगाई है। आदेश में कहा गया है कि मुंह ढके होने की वजह से पुलिस आरोपियों की पहचान नहीं कर पाती है। ऐसे में अपराधी आसानी से बचकर निकल जाता है।
Weather Update: दिल्ली और यूपी-बिहार में झमाझम बारिश, राजस्थान सहित इन राज्यों में IMD का अलर्ट
पकड़े जाने पर पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई
डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर की तरफ से कहा गया है कि तुरन्त प्रभाव से आदेश जारी कर अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। डीसी के आदेश के अनुसार, अब अगर कोई बरनाला जिले में अपना मुंह ढक्कर चलता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यदि किसी ने यह नियम तोड़ा तो उसके खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन के तहत पुलिस धारा 188 का पर्चा दर्ज करेगी।