scriptमुंह ढककर बाइक चलाने वालों की अब खेर नहीं! पकड़े जाने पर पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई, जानिए नए नियम | police will now take strict action against those riding bikes with covered faces barnala dc order issued | Patrika News
राष्ट्रीय

मुंह ढककर बाइक चलाने वालों की अब खेर नहीं! पकड़े जाने पर पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई, जानिए नए नियम

Bike Riding with Face Covered : अब मुंह बढककर सड़क पर चलने वालों और दुपहिया वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसी की तरफ से कहा गया है कि आदेशों को लागू करवाना अब पुलिस की जिम्मेदारी है।

Sep 10, 2023 / 01:08 pm

Shaitan Prajapat

Bike Riding with Face Covered

Bike Riding with Face Covered

Rules for Bike Riders : आज के समय में बाइक चलाते वक्त काफी लोग अपना मुंह ढक्कर कर रखते है। लड़के हो या लड़की, दोपहिया वाहन पर चल रहे हो या पैदल आमतौर पर अपना मुंह ढक्कर चलते हैं। ताकि अपने चेहरे को धूंप, धूल, मिट्टी से बचाया जा सके। इसके अलावा जो अपराधी होते हैं वो भी कुछ ऐसा ही रास्ता आजकल अपना रहे है। ऐसे में उनको पहचानना काफी मुश्किल हो जाता है। क्योंकि चेहरा ढक्कने के बाद पहचान करना मुश्किल होता है कि वह शख्स कौन है। अपराधी मुंह ढक्कर आजकल स्नैचिंग और चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। लगातार अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने इसके खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है।


मुंह ढक्कर चलने वालों पर होगी कार्रवाई

दरअसल, पंजाब के बरनाला में मुंह ढककर चलने वालों पर पुलिस अब सख्त एक्शन लेने जा रही है। बरनाला डीसी की तरफ से जिले में एक आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार, यदि कोई भी व्यक्ति अपना मुंह ढककर वाहन चलाता पकड़ा गया या फिर सड़क पर मुंह ढककर चलता नजर आया तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

G20 Summit : अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले के ड्राइवर ने की ये गलती



पुलिस ने क्यों जारी किया आदेश

बरनाला जिले में लगातार बढ़ती स्नैचिंग और चोरी के मामलों की वजह यह कदम उठाया गया है। इसको लेकर डीसी ने अपने विशेष अधिकारों का इस्तेमाल कर मुंह ढककर चलने पर रोक लगाई है। आदेश में कहा गया है कि मुंह ढके होने की वजह से पुलिस आरोपियों की पहचान नहीं कर पाती है। ऐसे में अपराधी आसानी से बचकर निकल जाता है।

यह भी पढ़ें

Weather Update: दिल्ली और यूपी-बिहार में झमाझम बारिश, राजस्थान सहित इन राज्यों में IMD का अलर्ट




पकड़े जाने पर पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर की तरफ से कहा गया है कि तुरन्त प्रभाव से आदेश जारी कर अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। डीसी के आदेश के अनुसार, अब अगर कोई बरनाला जिले में अपना मुंह ढक्कर चलता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यदि किसी ने यह नियम तोड़ा तो उसके खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन के तहत पुलिस धारा 188 का पर्चा दर्ज करेगी।

Hindi News/ National News / मुंह ढककर बाइक चलाने वालों की अब खेर नहीं! पकड़े जाने पर पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई, जानिए नए नियम

ट्रेंडिंग वीडियो