सुसाइड नोट में लिखी ये बातें
थिप्पन्ना उत्तरी कर्नाटक के विजयपुरा जिले के रहने वाले थे। उनकी शादी तीन साल पहले अपने ही गांव की पार्वती से हुई थी। शादी के बाद दोनों इलेक्ट्रॉनिक सिटी में किराए के मकान में रहते थे। उनके कोई संतान नहीं थी। पुलिस कांस्टेबल ने सुसाइड लेटर में बताया है कि गुरुवार को जब उसने फोन किया, तो उसके ससुर यमुनप्पा ने उसे भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए कहा कि तुम मर जाओ, मेरी बेटी ठीक हो जाएगी। तुम्हारे बगैर भी उसका जीवन चल जाएगा।
सुसाइड नोट के आधार पर पत्नी और ससुर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
दोस्त से की अपील
थिप्पन्ना ने सुसाइड नोट में अपने दोस्त और बैचमेट मलप्पा (कर्नाटक स्टेट रिजर्व पुलिस के जवान) से अपनी सरकारी चीता बाइक (जो उन्होंने हुस्कुर रेलवे ट्रैक के पास झील के पास पार्क की थी) संभालने की अपील भी की। मृतक सिपाही की मां बसम्मा अलुगुर ने शनिवार को बायप्पनहल्ली रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को बयान दर्ज कराने के लिए एक नोटिस जारी किया जाएगा। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।