निमिषा के निधन की खबर से स्तब्ध और दुखी हूं- CM
उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “युवा JKAS अधिकारी निमिषा डोगरा के निधन की खबर से स्तब्ध और दुखी हूं। वह अपने पीछे दो छोटे बच्चे और अपने पति भूपिंदर को छोड़ गई हैं, जो पुंछ जिले में एक पुलिस अधिकारी हैं। नमिशा के पिता लंबे समय से सहयोगी और पूर्व मंत्री बाबू जगजीवन लाल हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें।”
युवा ऑफिसर का जाना एक बड़ी क्षति- NC नेता
नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता और बनिहाल के विधायक सज्जाद शाहीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पोस्ट पर लिखा, “युवा JKAS अधिकारी निमिषा डोगरा के असामयिक निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। उनके परिवार और उन्हें जानने वाले सभी लोगों के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके पति भूपिंदर, विशेषकर उनके पिता वरिष्ठ सहयोगी बाबू जगजीवन लाल और परिवार के बाकी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”