पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली राज्य सरकार ने आचार संहिता लागू होने से पहले ही इस योजना की पांचवीं किस्त का एडवांस भुगतान कर दिया था। इसके चलते लाभार्थी महिलाएं अब लाडकी बहीण योजना (
Ladli Behna Yojana) की छठवीं किस्त का इंतजार कर रही हैं।
पूर्व की शिंदे सरकार ने पिछले बजट में लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) के तहत 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक भत्ता देने के लिए सालाना 46,000 करोड़ रुपये की घोषणा की थी। इससे 2.5 करोड़ से अधिक महिलाओं को मासिक किस्तें मिल चुकी हैं।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहले ही कहा था कि मासिक किस्तों को 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का बजट बनाया जाएगा और इसे लागू किया जाएगा। ताजा जानकारी के मुताबिक, इसे लागू करने की दिशा में राज्य सरकार ने कदम बढ़ाया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही माझी लाडकी बहिन योजना के तहत पात्र महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने दिए जाएंगे।