scriptPoK हमारा था, है और रहेगा, जल्द भारत में होगा शामिल, गिलगित-बल्तिस्तान में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर बोले विदेश मंत्री | Patrika News
राष्ट्रीय

PoK हमारा था, है और रहेगा, जल्द भारत में होगा शामिल, गिलगित-बल्तिस्तान में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर बोले विदेश मंत्री

PoK: महाराष्ट्र के नासिक में ‘आयोजित विश्वबंधु भारत’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा,”पीओके में लोग नियंत्रण रेखा के पार हो रहे सकारात्मक बदलाव को देख रहे हैं और उससे प्रभावित हैं।

मुंबईMay 16, 2024 / 03:18 pm

Prashant Tiwari

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओेके) में जारी अशांति और बढ़ती हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) भारत का अविभाज्य हिस्सा था, है और रहेगा, जो अंततः भारत में वापस शामिल होगा। पीओके के लोग पिछले कुछ वर्षों में जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर हो रहे विकास से प्रभावित हो रहे हैं।
 PoK was ours, is and will remain so, will soon be included in India, Foreign Minister S. Jaishankar said on the protests in Gilgit-Baltistan
जम्मू-कश्मीर में हो रहे विकास का असर दिख रहा

महाराष्ट्र के नासिक में ‘आयोजित विश्वबंधु भारत’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा,”पीओके में लोग नियंत्रण रेखा के पार हो रहे सकारात्मक बदलाव को देख रहे हैं और उससे प्रभावित हैं। वे खुद से यह सवाल कर रहे हैं कि आखिर हम क्यों पीड़ित हैं। हमारे साथ अन्याय क्यों हो रहा है।” बता दें कि कई दिनों से पीओके के मुजफ्फराबाद में अराजकता व्याप्त है। बढ़ती महंगाई और बिजली की बढ़ती दरों से परेशान लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस के साथ उनकी झड़प हो रही है।
भारत से दुश्मनी के कारण कंगाल हुआ पाकिस्तान

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा,” भारत की लगातार खिलाफत के चलते आज पाकिस्तान की आर्थिक रूप से जर्जर हालत में पहुंच गया है। हम इस बात का इंतजार करेंगे कि, क्या पाकिस्तान की नीतियों में कोई बदलाव आएगा।” बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में, मुंबई के पालघर में एक रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि “पीओके भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा।”
ये भी पढ़ें:

Hindi News/ National News / PoK हमारा था, है और रहेगा, जल्द भारत में होगा शामिल, गिलगित-बल्तिस्तान में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर बोले विदेश मंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो