scriptSwaminarayan Mandir: ‘प्रयागराज महाकुंभ में स्वामीनाराण की एक शाखा 100 विदेशियों को लाएं’, 200 वीं वर्षगांठ पर बोले PM मोदी | PM Narendra Modi Video conferencing on Shri Swaminarayan Mandir 200th aniversay celebration at kheda of Gujarat | Patrika News
राष्ट्रीय

Swaminarayan Mandir: ‘प्रयागराज महाकुंभ में स्वामीनाराण की एक शाखा 100 विदेशियों को लाएं’, 200 वीं वर्षगांठ पर बोले PM मोदी

Shri Swaminarayan Mandir : स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि वे जाति, धर्म और भाषा के आधार बांटने की साजिश को नाकाम करें और एकजुट होकर रहें।

अहमदाबादNov 12, 2024 / 11:27 am

स्वतंत्र मिश्र

Sri Swaminarayan Mandir

Sri Swaminarayan Mandir

Shri Swaminarayan Mandir: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि विकसित भारत के लिए हमारी एकता व अखंडता बहुत जरूरी है। आज दुर्भाग्य से निहित स्वार्थ के चलते समाज को जाति, धर्म, भाषा और न जाने किस प्रकार से टुकड़े-टुकड़े में बांटने की साजिश चल रही है इसलिए जरूरी है कि हम देश विरोधियों की इस चेष्टा को गंभीरता से समझें। सभी को मिलकर ऐसे कारनामों को पराजित करना होगा। प्रधानमंत्री सोमवार को खेड़ा जिले के वडताल में श्री स्वामीनारायण मंदिर (Shri Swaminarayan Mandir) की 200 वीं वर्षगांठ पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित कर रहे थे।

कुशल युवा हमारी सबसे बड़ी ताकत

पीएम (PM Narendra Modi) ने कहा कि राष्ट्र को निर्णायक दिशा दिखाने की क्षमता युवा मन में होती है। युवा राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। इसके लिए हमें सशक्त, समर्थ और शिक्षित युवाओं का निर्माण करना होगा। विकसित भारत के लिए हमारे युवा सशक्त होने चाहिए। कुशल युवा हमारी सबसे बड़ी ताकत बनेंगे। हमारे युवाओं की ग्लोबल डिमांड और बढ़ने वाली है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने में हमारे संत, महात्मा, हरि भक्त बहुत बड़ा योगदान कर सकते हैं। युवाओं को नशे से बचाने के लिए ऐसे अभियान और ऐसे प्रयास हर समाज में हमेशा जरूरी होते हैं।

विरासत के संरक्षण से आगे बढ़ता है देश

मोदी ने कहा कि कोई भी देश अपनी विरासत पर गर्व और उसका संरक्षण करते हुए ही आगे बढ़ सकता है। हमें खुशी है कि आज हमारी विरासत के हजारों साल पुराने केंद्रों का गौरव लौट रहा है।अयोध्या का उदाहरण सबके सामने है।

कम से कम 100 विदेशी को कुंभ में लाएं

मोदी ने कहा कि इस बार प्रयागराज में पूर्ण कुंभ हो रहा है। 13 जनवरी से करीब 45 दिन तक 40-50 करोड़ लोग इस कुंभ मेले में आते हैं। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि कुंभ मेले के बारे में लोगों को शिक्षित करें। देश-विदेश के लोगों को समझाएं कि यह क्या है। साथ ही कोशिश करें कि विदेश में आपकी एक-एक शाखा कम से कम 100 विदेशी लोगों को प्रयागराज (Prayagraj) के कुंभ मेला (Mahakumbh) के दर्शन करने के लिए ले आएं।

यह भी पढ़ें – PM Vidyalaxmi : पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को कैबिनेट की मंजूरी, 22 लाख स्टूडेंट्स को मिलेगा इसका लाभ,75 फीसदी गारंटी लेगी सरकार

Hindi News / National News / Swaminarayan Mandir: ‘प्रयागराज महाकुंभ में स्वामीनाराण की एक शाखा 100 विदेशियों को लाएं’, 200 वीं वर्षगांठ पर बोले PM मोदी

ट्रेंडिंग वीडियो