कुशल युवा हमारी सबसे बड़ी ताकत
पीएम (PM Narendra Modi) ने कहा कि राष्ट्र को निर्णायक दिशा दिखाने की क्षमता युवा मन में होती है। युवा राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। इसके लिए हमें सशक्त, समर्थ और शिक्षित युवाओं का निर्माण करना होगा। विकसित भारत के लिए हमारे युवा सशक्त होने चाहिए। कुशल युवा हमारी सबसे बड़ी ताकत बनेंगे। हमारे युवाओं की ग्लोबल डिमांड और बढ़ने वाली है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने में हमारे संत, महात्मा, हरि भक्त बहुत बड़ा योगदान कर सकते हैं। युवाओं को नशे से बचाने के लिए ऐसे अभियान और ऐसे प्रयास हर समाज में हमेशा जरूरी होते हैं।विरासत के संरक्षण से आगे बढ़ता है देश
मोदी ने कहा कि कोई भी देश अपनी विरासत पर गर्व और उसका संरक्षण करते हुए ही आगे बढ़ सकता है। हमें खुशी है कि आज हमारी विरासत के हजारों साल पुराने केंद्रों का गौरव लौट रहा है।अयोध्या का उदाहरण सबके सामने है।कम से कम 100 विदेशी को कुंभ में लाएं
मोदी ने कहा कि इस बार प्रयागराज में पूर्ण कुंभ हो रहा है। 13 जनवरी से करीब 45 दिन तक 40-50 करोड़ लोग इस कुंभ मेले में आते हैं। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि कुंभ मेले के बारे में लोगों को शिक्षित करें। देश-विदेश के लोगों को समझाएं कि यह क्या है। साथ ही कोशिश करें कि विदेश में आपकी एक-एक शाखा कम से कम 100 विदेशी लोगों को प्रयागराज (Prayagraj) के कुंभ मेला (Mahakumbh) के दर्शन करने के लिए ले आएं।यह भी पढ़ें – PM Vidyalaxmi : पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को कैबिनेट की मंजूरी, 22 लाख स्टूडेंट्स को मिलेगा इसका लाभ,75 फीसदी गारंटी लेगी सरकार