प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हनुमान जी अपनी भक्ति और अपने सेवाभाव से सबको जोड़ते हैं। हनुमान वो शक्ति हैं जिन्होंने समस्त वनवासी प्रजातियों और वन बंधुओं को मान और सम्मान का अधिकार दिलाया। देश और दुनिया भर के हनुमान भक्तों और रामभक्तों के लिए यह पल बहुत सुखदायी है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सबका साथ, सबका प्रयास का उत्तम प्रमाण प्रभु राम की जीवन लीला है जिसके हनुमानजी बहुत अहम सूत्र रहे हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने गुजराती में भी कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया।