scriptModi 3.0 पर PM बोले- पिछले 10 साल में जो पंख लगे, वो इस तीसरे टर्म में भरेंगे एक नई उड़ान | PM Modi said wings that have grown in the last 10 years will take a new flight in this third term | Patrika News
राष्ट्रीय

Modi 3.0 पर PM बोले- पिछले 10 साल में जो पंख लगे, वो इस तीसरे टर्म में भरेंगे एक नई उड़ान

Modi 3.0 100 Days: PM मोदी ने कहा कि 100 दिनों में 15 लाख करोड़ रुपए से अधिक के बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं को शुरू किया

नई दिल्लीSep 17, 2024 / 09:23 am

Anish Shekhar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने से ठीक एक दिन पहले सोमवार को गुजरात में आठ हजार करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस मौके पर आयोजित विभिन्न समारोहों में उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि हमारी सरकार को मिले तीसरे टर्म के पीछे भारत की बहुत आकांक्षाएं हैं। इन आकांक्षाओं को पिछले 10 साल में जो पंख लगे हैं, वो इस तीसरे टर्म में एक नई उड़ान भरेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो लिंक के जरिए भुज से अहमदाबाद तक ‘नमो भारत रैपिड रेल’ के अतिरिक्त नागपुर-सिकंदराबाद, कोल्हापुर-पुणे, आगरा छावनी-बनारस, दुर्ग-विशाखापट्टनम, पुणे-हुब्बली वंदे भारत ट्रेनों के साथ ही वाराणसी से दिल्ली तक पहली 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन सेट को भी हरी झंडी दिखाई। भुज से शाम चार बजकर 20 मिनट पर नमो भारत रैपिड रेल रवाना हुई जिसे रविवार तक वंदे मेट्रो रेल के नाम से जाना जाता था। भुज स्टेशन पर स्थानीय जनता की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

राहुल गांधी पर परोक्ष प्रहारः

प्रधानमंत्री मोदी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि जिस समय भारत दुनिया में विकास का ब्रांड बन रहा है उसी समय देश में सत्ता के लालच में कुछ लोग नकारात्मकता फैलाने और तुष्टीकरण के लिए देश की एकता अखंडता पर प्रहार कर टुकड़े-टुकड़े करने की कोशिश कर रहे हैं।

अपमान सहते हुए कामः

मोदी ने कहा कि इस बार गुजरात आने में देरी इसलिए हुई क्योंकि वह राष्ट्र प्रथम के संकल्प से बंधे हैं और तीसरे कार्यकाल में 100 दिन के एजेंडे को पूरा करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। इन 100 दिनों में उनका मजाक, मखौल उड़ाया गया। वह अपमान सहते हुए जन कल्याण के का काम करते रहे।

यात्रा में आएगा क्रांतिकारी बदलाव

– रेलवे ने छोटी एवं मध्यम दूरी यात्रा न्यूनतम समय में पूरी करने वाली वातानुकूलित वंदे मेट्रो ट्रेन का नाम उद्घाटन से कुछ घंटे पहले बदल दिया और इसे ‘नमो भारत रैपिड रेल’ का नया नाम दिया गया है। इसके साथ ही मेरठ से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन काे भी ‘नमो भारत रैपिड रेल’ नाम दिया गया है।
– दो शहरों के बीच यात्रा समय को घटाने वाली इंटरसिटी ट्रेन सेट से यात्रा अनुभव में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। 12 कोच वाली इस ट्रेन में 1150 यात्री बैठ सकते हैं और 2058 यात्री खड़े होकर जा सकते हैं। यह गाड़ी पूरी तरह से अनारक्षित है और किसी भी सीट पर नंबर नहीं लिखा गया है।

शहरों के बीच सस्ती और तेज यात्रा

– नमो भारत रैपिड रेल गुजरात में भुज और अहमदाबाद के बीच (359 किलोमीटर) चलेगी और गांधीधाम, अंजार, भचाऊ, ध्रारंध्रा, सामख्याली, हलवाड़, विरमगाम, चांदलोडिया और साबरमती स्टेशनों को जोड़ेगी। इसके किराए की दरों को सुविधाओं की तुलना में किफायती रखा गया है। न्यूनतम किराया 30 रुपए है।
– अहमदाबाद-भुज-अहमदाबाद 94802/94801 नमो भारत रैपिड रेल का दोनों स्टेशनों के बीच यात्रा का किराया 455 रुपए होगा। गाड़ी 359 किलोमीटर की दूरी पांच घंटे 45 मिनट में तय करेगी। गाड़ी की औसत रफ्तार 62.43 से लेकर 62.49 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।
– गाड़ी सप्ताह में छह दिन चलेगी। ट्रेन शनिवार को अहमदाबाद से रविवार को भुज से नहीं चलेगा। यह गाड़ी भुज से सुबह 5 बज कर 5 मिनट पर चलेगी और अहमदाबाद 10.40 पर पहुंचेगी। जबकि, वापसी में यह ट्रेन अहमदाबाद से 17.30 बजे रवाना हो कर 23.10 बजे भुज लौटेगी।

15 लाख करोड़ की परियोजनाएं शुरू

मोदी ने कहा कि 100 दिनों में 15 लाख करोड़ रुपए से अधिक के बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं को शुरू किया और 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी। इसके अलावा किसानों के हितों के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। विदेशों में भारत की वाहवाही हो रही है।

Hindi News / National News / Modi 3.0 पर PM बोले- पिछले 10 साल में जो पंख लगे, वो इस तीसरे टर्म में भरेंगे एक नई उड़ान

ट्रेंडिंग वीडियो