जानिए क्या है FIPIC
नवंबर 2014 में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग फोरम की स्थापना की थी। FIPIC में भारत के अलावा प्रशांत द्वीप के कई देश शामिल हैं – जिनमें फिजी, पापुआ न्यू गिनी, टोंगा, तुवालु, किरिबाती, समोआ, वानुअतु, नीयू, फेडरेटेड स्टेट्स ऑफ माइक्रोनेशिया, रिपब्लिक ऑफ मार्शल आइलैंड्स, कुक आइलैंड्स, पलाऊ, नाउरू और सोलोमन द्वीप जैसे देश शामिल है।
प्रशांत द्वीप के देशों से भारत के संबंध को मजबूत बनाना उद्देश्य
नरेंद्र मोदी ने 2014 में फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक कोऑपरेशन (FIPIC) के विचार का प्रस्ताव रखा था। इसके पीछे का उद्देश्य प्रशांत द्वीप के देशों के साथ भारत का स्वस्थ और मैत्रीपूर्ण संबंध बनाना था। भारत प्रशांत द्वीप सहयोग और FIPIC शिखर सम्मेलन के मंच के माध्यम से कुल मिलाकर 14 देशों ने भारत के साथ संबंधों को आगे बढ़ाया।
छोटे और भारत से दूर होने के बाद भी रणनीतिक रूप से अहम हैं ये देश
फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (FIPIC) भारत के लिए इस क्षेत्र के साथ जुड़ने का एक अभिन्न तरीका था। हालाँकि ये प्रशांत देश छोटे हैं और भारत से दूर स्थित हैं, फिर भी ये रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं। इनमें से कई देशों में विशेष आर्थिक क्षेत्र हैं जो भारतीय व्यापार और व्यापार हितों के लिए उपयोगी हो सकते हैं। आज इस संगठने के तीसरे समिट की मेजबानी कर सदस्य देशों के साथ भारतीय हितों को साझा करेंगे।
यात्रा के अंतिम चरण में ऑस्ट्रेलिया जाएंगे पीएम मोदी
पापूआ न्यू गिनी के बाद पीएम मोदी अपनी इस विदेश यात्रा के तीसरे और आखिरी चरण में ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। जहां वह ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीस के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए 22-24 मई को सिडनी में होंगे। यात्रा आखिरी पड़ाव पर पीएम मोदी ऑस्ट्रेलयाई समकक्ष के साथ सिडनी में हजारों प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की यह यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है।
सिडनी में प्रमुख कारोबारियों से मिलेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 22 से 24 मई तक सिडनी जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की अपनी यात्रा में पीएम मोदी 24 मई को आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 23 मई को सिडनी में एक सामुदायिक कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और प्रमुख कारोबारियों के साथ बातचीत करेंगे।
यह भी पढ़ें – जो बाइडन ने PM मोदी से मांगा ऑटोग्राफ, बोले अमरीका में लोग आपके दीवाने हैं