scriptPM मोदी ने लाल किले से कर दिया बड़ा ऐलान, अब इस कानून को बदलेगी सरकार  | PM Modi gave signal government will fulfill BJP promise of Uniform Civil Code word | Patrika News
राष्ट्रीय

PM मोदी ने लाल किले से कर दिया बड़ा ऐलान, अब इस कानून को बदलेगी सरकार 

New Delhi: प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कहा, “मैं मानता हूं कि उन कानूनों को जो धर्म के आधार पर देश को बांटते हैं जो ऊंच-नीच का कारण बन जाते हैं, उन कानूनों का आधुनिक समाज में कोई स्थान नहीं हो सकता है।

नई दिल्लीAug 15, 2024 / 03:05 pm

Prashant Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश को बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अब वक्त आ गया है कि देश को नया ‘समान नागरिक संहिता (UCC)’ और ‘एक देश, एक चुनाव’ जैसा तोहफा दिया जाए। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने पूरे देश में धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता (सेक्युलर सिविल कोड) की वकालत की। बता दें कि UCC या समान नागरिक संहिता बीजेपी के संकल्प पत्र में से एक रहा है। बीजेपी के बड़े से लेकर छोटे तबके नेता इसे देश में लागू करने की बात कहते रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री का लाल किले से इस मुद्दे पर बोलना इस बात का संकेत दे रहा है कि बीजेपी अपनी सकंल्प पत्र का एक और बड़ा वादा पूरा करने जा रही है।
वक्त आ गया है कि देश को सेक्युलर सिविल कोड मिले 
प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कहा , “मैं मानता हूं कि इस गंभीर विषय पर देश में चर्चा हो। व्यापक चर्चा हो और सब अपने सुझाव लेकर आयें और उन कानूनों को जो धर्म के आधार पर देश को बांटते हैं जो ऊंच-नीच का कारण बन जाते हैं, उन कानूनों का आधुनिक समाज में कोई स्थान नहीं हो सकता है और इसीलिए मैं तो कहूंगा, अब समय की मांग है कि देश में एक सेक्युलर सिविल कोड हो। हमने सांप्रदायिक सिविल कोड में 75 साल बिताये हैं अब हमें सेक्युलर सिविल कोड की ओर जाना होगा और तब जाकर देश में धर्म के आधार पर जो भेदभाव हो रहे हैं सामान्य नागरिक को उससे मुक्ति मिलेगी।”
भारत का विकास किसी के लिए संकट ले करके नहीं आता 
पीएम मोदी ने भारत के लोगों के साथ-साथ दुनिया के देशों को भी बड़ा संदेश देते हुए कहा कि चुनौतियां हैं, अनगिनत चुनौतियां हैं, चुनौतियां भीतर भी हैं, चुनौतियां बाहर भी हैं और जैसे-जैसे हम ताकतवर बनेंगे, जैसे-जैसे हमारा तवज्‍जो बढ़ेगा तो चुनौतियां भी बढ़ने वाली हैं। बाहर की चुनौतियां और बढ़ने वाली हैं और मुझे उसका भलीभांति अंदाज है। लेकिन मैं ऐसी शक्तियों को कहना चाहता हूं कि भारत का विकास किसी के लिए संकट ले करके नहीं आता है। हम विश्‍व में समृद्ध थे तब भी, हमने कभी दुनिया को युद्ध में नहीं झोंका है। हम बुद्ध का देश हैं, युद्ध हमारी राह नहीं है और इसलिए भारत के आगे बढ़ने से विश्व चिंतित न हो, मैं विश्व समुदाय को विश्वास दिलाता हूं।

Hindi News / National News / PM मोदी ने लाल किले से कर दिया बड़ा ऐलान, अब इस कानून को बदलेगी सरकार 

ट्रेंडिंग वीडियो