राष्ट्र को होती है अनुभवी सांसदों की कमी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा से सेवानिवृत्त हो रहे 72 सांसदों के विदाई भाषण में कहा कि, अनुभव का मिश्रण होने के कारण गलतियां कम से कम होती हैं। अनुभव का अपना एक महत्व होता है। जब ऐसे अनुभवी साथी सदन से जाते हैं तो बहुत बड़ी कमी सदन को, राष्ट्र को होती।
यह भी पढ़ें – राज्यसभा पहुंचा ओबीसी चयनित शिक्षकों का मुद्दा, केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग
सांसदों के अनुभवों से लेनी होगी सीख
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जो साथी राज्यसभा से विदाई लेने वाले हैं, उनसे हम सब जो भी सीखे हैं, आज हम भी संकल्प करें कि उसमें से जो भी उत्तम और सर्वश्रेष्ठ हैं, उसको आगे बढ़ाने में इस सदन की पवित्र जगह का हम जरूर उपयोग करेंगे।
आजादी के अमृतमहोत्सव को प्रेरित करें
पीएम ने कहा कि, ये सीख देश की समृद्धि में काम आएगी। राज्यसभा सांसदों के फेयरवेल में पीएम मोदी ने कहा, ये आजादी का अमृत महोत्सव है। हमारे महापुरुषों ने देश के लिए बहुत कुछ दिया, अब देने की जिम्मेदारी हमारी है।
अब आप खुले मन से एक बड़े मंच पर जाकर आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व को माध्यम बनाकर प्रेरित करने में योगदान कर सकते हैं।
उपराष्ट्रपति ने सभी सांसदों को भोजन पर बुलाया
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू गुरुवार को ही राज्यसभा के रिटायर हो रहे 72 सांसदों को अपने आवास पर भोज भी देंगे। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने राज्यसभा से रिटायर हो रहे 72 सदस्यों को रात्रि भोज पर बुलाया है। इस दौरान राज्यसभा सदस्य अपनी प्रतिभा का परिचय भी देंगे।
यह भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट ने शुरू की FASTER सुविधा, जानिए इसका मकसद और फायदा