पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना को लेकर कहा कि अभी बंगाल में घबराने की स्थिति नहीं है, लेकिन हम मॉनिटर कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गंगासागर मेला हर साल आयोजित होता है, पिछले साल भी कोरोना को ध्यान में रखते हुए मेले का आयोजन हुआ था इस बार भी कोरोना को ध्यान में रखकर इसे आयोजित किया जाएगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में शामिल होने के लिए संबंधित अधिकारी उनके मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पर पहुंच चुके हैं।
झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “पिछली बार भारत सरकार ने कोरोना को हल्के से लिया था मगर इस बार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस पर गंभीरतापूर्वक पहल की है। हमने भी हमारे विभाग के साथ बैठक की है। दूसरे देश जिस तरह से कोरोना को झेल रहे हैं, उसको देखते हुए हम पूरी तरह से तैयार हैं।”
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “राज्य में कोविड-19 स्थिति को लेकर सामान्य अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। हम जनता से सतर्क रहने की अपील करते हैं। हमने राज्य में 100% वैक्सीनेशन किया है।”