scriptकोरोना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की हाइलेवल मीटिंग खत्म, जारी हो सकती है गाइडलाइंस | PM Modi chairs high-level meet to review Covid-19 preparedness in country | Patrika News
राष्ट्रीय

कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की हाइलेवल मीटिंग खत्म, जारी हो सकती है गाइडलाइंस

देश में बढ़ते कोरोना खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाइलेवल मीटिंग खत्म हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब सरकार कोरोना को लेकर गाइडलाइंस जारी कर सकती है, जिसमें कई तरह के प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।

Dec 22, 2022 / 06:17 pm

Abhishek Kumar Tripathi

pm-modi-chairs-high-level-meet-to-review-covid-19-preparedness-in-country.jpg

PM Modi chairs high-level meet to review Covid-19 preparedness in country

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना खतरों से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे। यह बैठक लगभग 2 घंटे चली। बैठक के बाद अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि सरकार इसके बाद कोरोना को लेकर गाइडलाइंस जारी कर सकती है।
इससे पहले विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि “हम चीन में कोविड की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। हम दुनिया की फार्मेसी हैं और उस रूप में हमेशा दूसरे देशों की मदद की है। हमें अभी ट्रैवल एडवाइजरी जारी करना है, लेकिन लोगों को उस देश में स्थानीय दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए जहां वे रह रहे हैं।”
बंगाल में घबराने की स्थिति नहीं: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना को लेकर कहा कि अभी बंगाल में घबराने की स्थिति नहीं है, लेकिन हम मॉनिटर कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गंगासागर मेला हर साल आयोजित होता है, पिछले साल भी कोरोना को ध्यान में रखते हुए मेले का आयोजन हुआ था इस बार भी कोरोना को ध्यान में रखकर इसे आयोजित किया जाएगा।
 
दिल्ली में भी कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में शामिल होने के लिए संबंधित अधिकारी उनके मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पर पहुंच चुके हैं।
 
इस बार झारखंड सरकार कोरोना को ले रही गंभीरतापूर्वक
झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “पिछली बार भारत सरकार ने कोरोना को हल्के से लिया था मगर इस बार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस पर गंभीरतापूर्वक पहल की है। हमने भी हमारे विभाग के साथ बैठक की है। दूसरे देश जिस तरह से कोरोना को झेल रहे हैं, उसको देखते हुए हम पूरी तरह से तैयार हैं।”
 
https://twitter.com/AHindinews/status/1605903415502143488?ref_src=twsrc%5Etfw
केरल ने कोरोना को लेकर जारी किया अलर्ट
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “राज्य में कोविड-19 स्थिति को लेकर सामान्य अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। हम जनता से सतर्क रहने की अपील करते हैं। हमने राज्य में 100% वैक्सीनेशन किया है।”

यह भी पढ़ें

राहुल गांधी बोले – कोरोना के बहाने भारत जोड़ो यात्रा रोकने की कोशिश, भारत की सच्चाई से डर गए ये लोग

 

Hindi News / National News / कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की हाइलेवल मीटिंग खत्म, जारी हो सकती है गाइडलाइंस

ट्रेंडिंग वीडियो