अब 3 हजार फीट की ऊंचाई पर भी मिलेगा इंटरनेट
इससे पहले 2018 में यह अनिवार्य किया गया था कि विमान में मोबाइल कम्युनिकेशन सर्विस तभी शुरू की जा सकती है, जब विमान स्थलीय मोबाइल नेटवर्क के साथ हस्तक्षेप से बचने के लिए 3,000 मीटर की न्यूनतम ऊंचाई पर पहुंच जाए। नए नियम के अनुसार इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद भी वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट सर्विस तभी उपलब्ध कराई जाएगी, जब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के इस्तेमाल की अनुमति होगी।
कैप्टन के पास अधिकार
उड़ान के दौरान विमान के कैप्टन के पास वाई-फाई चालू या बंद करने का अधिकार होगा। वाई-फाई तब चालू होगा, जब विमान टेक स्टेबल स्पीड पर होगा। टेक-ऑफ या लैंडिंग के दौरान इसे बंद रखना होगा।