राष्ट्रीय

वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने जाएंगे PM मोदी!

PM Modi can go to watch world cup final: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 19 नवंबर को खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंच सकते हैं।

Nov 16, 2023 / 08:43 pm

Prashant Tiwari


भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को क्रिकेट विश्व कप के पहले सेमी फाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं, गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच में दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है। ऐसे में खबर आ रही है कि 19 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मैदान पर खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले को देखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंच सकते हैं।

 

न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंच चुका है भारत

बुधवार को मुंबई के वानखेड़े मुकाबले में खेले गए विश्व कप के पहले फाइनल मैच में भारत न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल में पहुंच चुका है। वहीं, आज टीम इंडिया के खिलाड़ी फाइनल खेलने के लिए मुबंई से अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं।

दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है नरेंद्र मोदी स्टेडियम

बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में बना नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। इस स्टेडियम में 1.32 लाख दर्शकों के बैठने की क्षमता है। फाइनल मैच से पहले यह मैदान भारत बनाम पाक के महामुकाबला में दर्शकों की भीड़ से खचाखच भरा रहा था।


सेमीफाइनल जीत पर PM ने दी थी बधाई

इससे पहले पीएम मोदी ने सेमीफाइनल जीतने पर बधाई देते हुए कहा था कि भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया। टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। उन्होंने लिखा था, ‘आज का सेमीफाइनल मैच बेहद स्पेशल है। खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।’ शमी की गेंदबाजी को लेकर पीएम ने लिखा था, ‘जिस तरह से शमी ने इस गेम और पूरे टूर्नामेंट में अब तक गेंदबाजी की है। वह क्रिकेट लवर्स पीढ़ियों तक याद रखेंगे। बेहतरीन खेल शमी।’

ये भी पढ़ें:  Video: बच्चों के साथ बच्चे बनें PM मोदी, माथे पर सिक्का चिपका दिखाया जादू; वीडियो वायरल

Hindi News / National News / वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने जाएंगे PM मोदी!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.