scriptश्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री बनें नरेंद्र मोदी | pm modi became the first prime minister who visit mathura | Patrika News
राष्ट्रीय

श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री बनें नरेंद्र मोदी

PM Modi visit Mathura: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार (23 नवंबर) को भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा के दौरे पर जाएंगे। यहां वह ब्रज रज उत्सव में शामिल होंगे।
 

Nov 23, 2023 / 02:36 pm

Prashant Tiwari

 pm modi  became the first prime minister who visit mathura


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार (23 नवंबर) को भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा के दौरे पर जा रहे हैं। यहां वह संत मीराबाई की 525वीं जयंती के मौके पर हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बता दें कि पीएम मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जो अपने प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए मथुरा में हो रहें ब्रज रज उत्सव में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े बीजेपी के नेता मौजूद रहेंगे।

 

3.50 बजे आगरा एयरपोर्ट पहुंचेगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 3.50 बजे आगरा एयरपोर्ट पहुंचेगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए मथुरा जाएगा। जहां 4.15 बजे उनका हेलीकॉप्टर सेना परिसर में हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से प्रधानमंत्री कार से होते हुए सबसे पहली श्री कृष्ण जन्मस्थान जाएंगे और भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन पूजन करेंगे। पीएम मोदी मथरा जाने वाले देश के पहले पूजा के बाद प्रधानमंत्री यहां से ब्रज रज उत्सव के लिए धौली प्याऊ स्थित रेलवे मैदान के लिए रवाना होंगे, जहां वो मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव समारोह में शामिल होंगे।

 

22 जनवरी को होने वाला है राममंदिर का लोकार्पण

ये कोई पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का 5 अगस्त 2020 को शिलान्यास किया था। वहीं, राम मंदिर ट्रस्ट ने 22 जनवरी 2023 को होने वाले राम मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथी शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया था। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।

राम मंदिर को अभी से मुद्दा बना रही भाजपा

बता दें कि राम मंदिर निर्माण को लेकर भारतीय जनता पार्टी अभी से मुद्दा बना रही है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के कई बड़े नेताओं ने राम मंदिर निर्माण का क्रेडिट प्रधानमंत्री मोदी को दिया। राजनीति के जानकार मानते है कि भाजपा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है, हो सकता है कि भाजपा इसी मुद्दे पर चुनाव लड़ जाए तो हैरानी न हो।

Hindi News / National News / श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री बनें नरेंद्र मोदी

ट्रेंडिंग वीडियो