scriptKisan Yojana: इन लोगों के खाते में नहीं आएगी PM किसान योजना की अगली किस्त, जल्द करवा लें ये काम | PM Kisan Yojana 18th-kist-e-kyc-process 18th kist released date | Patrika News
राष्ट्रीय

Kisan Yojana: इन लोगों के खाते में नहीं आएगी PM किसान योजना की अगली किस्त, जल्द करवा लें ये काम

PM Kisan Nidhi Samman: इस लोगों के खाते में नहीं आएगी PM किसान योजना की अगली किस्त, जल्द करवा लें ये काम

नई दिल्लीSep 20, 2024 / 12:35 pm

Devika Chatraj

PM Kisan Samman: देश के किसानो की आर्थिक सहायता के लिए भारत सरकार ने 2019 में PM किसान सम्मान योजना की घोषणा की थी इसमें साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये का लाभ पात्र किसानों को मिलता है और अब तक कुल 17 बार ये किस्त जारी की जा चुकी है। ऐसे में अब अगली बारी 18वीं किस्त की है जिसका किसानों को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि ये किस्त कब जारी हो सकती है।

कब मिलेगी 18वी किस्त?

सरकार की इस योजना से लगभग 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को लाभ मिला है। इस योजना में हर किस्त 4 महीने के अंतराल में मिलती है। इसकी आखिरी किस्त 18 जून 2024 को जारी हुई थी। अब अगली 4 महीने के अंतराल में मिलनी है, सरकार की तरफ से अभी तक इसकी तारीख को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है। अगर आपने अभी तक KYC अपडेट नहीं करवाया है तो आप इस लाभ से वंचित हो सकते हैं तो अगली किस्त का लाभ उठाने के लिए KYC अपडेट करवाना बहुत जरुरी है।

कैसे करवाएं KYC अपडेट?

आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर इस काम को करवा सकते हैं। यहां पर आपके बायोमेट्रिक लिए जाते हैं जिसके बाद आपकी ई-केवाईसी पूरी हो जाती है। इसका एक और तरीका भी है। आप गवरमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जा कर ऑनलाइन ‘ई-केवाईसी’ कर सकते हैं।

Hindi News/ National News / Kisan Yojana: इन लोगों के खाते में नहीं आएगी PM किसान योजना की अगली किस्त, जल्द करवा लें ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो