scriptToday Petrol Diesel Price: यूपी-बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में पेट्रोल के दाम हुए कम, जानिए अपने शहर का रेट | Petrol prices reduced in Rajasthan UP-Bihar including many states know the rate in your city | Patrika News
राष्ट्रीय

Today Petrol Diesel Price: यूपी-बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में पेट्रोल के दाम हुए कम, जानिए अपने शहर का रेट

Today Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों के पेट्रोल-डीजल के द्वारा रेट में बदलाव के बाद कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी देखने को मिली है।

Jan 06, 2024 / 07:58 am

Prashant Tiwari

 Petrol prices reduced in Rajasthan UP-Bihar including many states know the rate in your city

 

अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव के बीच हफ्ते का आखिरी दिन लोगों के लिए राहत की खबर लेकर आया। शनिवार को तेल कंपनियों ने जब पेट्रोल-डीजल के रेट बदले तो यूपी-बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आई है। बता दें कि राष्ट्रीय तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे तेल के दाम में बदलाव करती है।

यूपी-बिहार, राजस्थान समेत इन राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल

शनिवार को तेल कंपनियों के द्वारा पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव के बाद यूपी में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी देखने को मिली है। तेल के दाम बदलने के बाद राज्य की राजधानी लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल की कीमत

पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 89.76 रुपए पर है। वहीं, बिहार में पेट्रोल-डीजल के दामों में 6 पैसे की कमी की गई है। पटना में आज पेट्रोल की कीमत 107.30 रुपये और डीजल का दाम 94.09 रुपये है। वहीं, राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। बता दें कि शुक्रवार को राजस्थान में ईंधन के दामों में कमी देखी गई थी।

 

महानगरों में इतने का बिक रहा तेल

दिल्ली: पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

हर राज्यों में अलग-अलग दाम क्यों?

हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग-अलग होने की वजह उन राज्यों में लगने वाल टैक्स है। अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं। वहीं, हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं। शहर के हिसाब से अलग अलग होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स भी कहा जाता है। बता दें कि हर नगर निगम के आधार पर अलग-अलग टैक्स भी लगाए जाते हैं।

 

घर बैठे जानें कीमतें

आप SMS कर पेट्रोल डीजल की कीमतों को घर बैठे जान सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के उपभोक्ता हैं तो RSP और अपने शहर का कोड लिख भेजें 9224992249 नंबर पर, बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP और शहर के कोड को लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना है। इसके बाद आपको SMS के जरिए सारी जानकारियां दे दी जाएंगी। एचपीसीएल उपभोक्ता HP Price व शहर का कोड लिखना होगा और 9222201122 पर भेजना होगा।

Hindi News / National News / Today Petrol Diesel Price: यूपी-बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में पेट्रोल के दाम हुए कम, जानिए अपने शहर का रेट

ट्रेंडिंग वीडियो