दिल्ली के CM नहीं बन सकते केजरीवाल
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि पहली चीज कि अरविंद केजरीवाल सीएम नहीं बन सकते हैं। माना एक बार कि आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव (Assembly Election) जीत भी गई तो भी केजरीवाल सीएम नहीं बन सकते। SC ने उन्हें जमानत देते समय क्या कहा कि हम तुम्हें जमानत पर बाहर आने देंगे, लेकिन आप फाइल पर साइन नहीं कर सकते हैं। केजरीवाल जितने दिन जेल में रहे तो उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया। उस समय वह साइन कर सकते थे। ठेकेदारों को तय कर सकते थे। केजरीवाल को किन शर्तों पर मिली जमानत
बता दें कि आप के राष्ट्रीय संयोजक
अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामले में पहले ED और फिर CBI ने गिरफ्तार किया था। कई महीनों तक जेल में रहने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी लेकिन शर्त के साथ कि ना तो वे सीएम कार्यालय जा पाएंगे ना ही सचिवालय।
नई दिल्ली से प्रत्याशी है संदीप दीक्षित
बता दें कि कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को
नई दिल्ली विधानसभा सीट (New Delhi Assembly Seat) से प्रत्याशी बनाया हैं। इसी सीट से अरविंद केजरीवाल भी चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर मुकाबला रोचक हो सकता है, क्योंकि यहां से बीजेपी से प्रवेश वर्मा को भी टिकट मिल सकता है। ऐसे में इस बार यहां पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है और अरविंद केजरीवाल की भी राह आसान नहीं होगी। क्योंकि संदीप दीक्षित पूर्व सीएम शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) के बेटे हैं और इस चुनाव में संदीप दीक्षित के सामने अपनी पुरानी विरासत को फिर से हासिल करने की चुनौती होगी।