scriptराजस्थान, यूपी, पंजाब समेत पूरे देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानिए आपके शहर में कितने का बिक रहा | Petrol and diesel prices remain stable in Rajasthan know how much it is selling in your city | Patrika News
राष्ट्रीय

राजस्थान, यूपी, पंजाब समेत पूरे देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानिए आपके शहर में कितने का बिक रहा

Petrol and Diesel price: 21 दिसंबर 2023 को इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 79.11 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 73.71 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है।

Dec 21, 2023 / 08:18 am

Prashant Tiwari

 Petrol and diesel prices remain stable in Rajasthan know how much it is selling in your city


राष्ट्रीय तेल कंपनियों के द्वारा गुरुवार के लिए नई रेट लिस्ट जारी कर दी गई है। जारी किए गए रेट लिस्ट के मुताबिक 21 दिसंबर 2023 को इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 79.11 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 73.71 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है। हालांकि, राज्यों के अलग-अलग शहरों में तेल की कीमतों में मामूली फेरबदल देखा जा रहा है। आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई, राजस्थान से यूपी तक अलग-अलग शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल का नया दाम…

 

राजस्थान समेत इन राज्यों में स्थिर रहा पेट्रोल-डीजल

तेल कंपनियों की तरफ से गुरुवार सुबह 6 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में पेट्रोल 35 पैसे घटकर 108.19 और डीजल 32 पैसे घटकर 93.46 रुपए प्रति लीटर हो गई है। बिहार में पेट्रोल 43 पैसे घटकर 109.23 और डीजल 40 पैसे घटकर 95.88 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। गुजरात में पेट्रोल 7 पैसे घटकर 96.50 और डीजल 8 पैसे घटकर 92.24 रुपए प्रति लीटर हो गई है। असम में पेट्रोल 29 पैसे घटकर 98.33 और डीजल 28 पैसे घटकर 90.63 रुपए प्रति लीटर हो गई है। छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 5 पैसे घटकर 103.58 और डीजल 4 पैसे घटकर 96.55 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल 26 पैसे घटकर 100.56 और डीजल 33 पैसे घटकर 85.82 रुपए प्रति लीटर हो गई है। झारखंड में पेट्रोल 9 पैसे घटकर 100.21 और डीजल 9 पैसे घटकर 95.00 रुपए प्रति लीटर हो गई है। केरल में पेट्रोल 72 पैसे घटकर 107.86 और डीजल 68 पैसे घटकर 96.77 रुपए प्रति लीटर हो गई है। तेलंगाना में पेट्रोल 2 पैसे घटकर 111.90 और डीजल 2 पैसे घटकर 99.90 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

 

सभी मेट्रोसिटी में पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर

दिल्ली, मुंबई, और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर है। बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर हैं। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये का और डीजल 92.76 रुपये पर मिल रहा है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 11 पैसे और डीजल में 9 पैसे की मामूली कटौती की गई है।

इन राज्यों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

वहीं, देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल महंगी हो गई हैं। महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 58 पैसे का इजाफा हुआ है, जिसके बाद यहां पेट्रोल 106.85 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि डीजल के दाम 13 पैसे बढ़े हैं और यह 93.46 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर,ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पुडुचेरी में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली इजाफा हुआ है। वहीं, आज अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड,मिजोरम नागालैंड, पंजाब,सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 

हर रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट

सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव

बता दें कि राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट (VAT) लगाती हैं, इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं। आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। इसके बाद आपके शहर के पेट्रोल-डीजल की कीमत आपको पता चल जाएगा।

Hindi News / National News / राजस्थान, यूपी, पंजाब समेत पूरे देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानिए आपके शहर में कितने का बिक रहा

ट्रेंडिंग वीडियो