अमेरिका के शिकागो विश्वविद्यालय के एनर्जी पालिसी इंस्टिट्यूट द्वारा जारी एक रिपोर्ट में भारत की खराब हवा के प्रभाव को लेकर चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अगर वायु प्रदूषण के विषय पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो हर भारतीय का जीवन 6 वर्ष कम हो जाएगा।
रिपोर्ट में दिल्ली और लखनऊ की स्थिति और गंभीर बताई गई है। आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली और लखनऊ में लोगों की औसत उम्र 9 साल या इससे अधिक कम होने की आशंका जताई गई है। भारत में वायु प्रदूषण बच्चे पर भी कहर बनकर टूट रहा है। स्टेट आफ ग्लोबल एयर की रिपोर्ट के मुताबिक देश में 1,16,000 से अधिक शिशुओं की मौत के लिए वायु प्रदूषण जिम्मेवार है। आंकड़ों के मुताबिक प्रदूषण के चलते 2019 में करीब 16.7 लाख लोगों की जान गई थी।