‘दिल्ली में 80,000 वृद्धावस्था पेंशन खोली जा रही हैं’
दिल्ली के पूर्व CM और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज हम दिल्ली के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं। दिल्ली में 80,000 वृद्धावस्था पेंशन खोली जा रही हैं। अब कुल 5.3 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी। इसे कैबिनेट ने पास कर दिया है और दिल्ली सरकार ने इसे लागू कर दिया है। पिछले 24 घंटे में 10,000 से ज्यादा आवेदन आए हैं।” अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ मिलकर दिल्ली वालों को उनके पेंशन का तोहफा बढ़ी हुई धनराशि के रूप में देते हुए कहा है कि अब दिल्ली में 5 लाख 30 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को 2500 रुपये की पेंशन मिलेगी। इस दौरान केजरीवाल ने भाजपा शासित अन्य राज्यों पर भी निशाना साधते हुए वहां मिल रही बुजुर्गों की पेंशन की तुलना दिल्ली में मिल रही पेंशन से करते हुए कहा है कि जहां डबल इंजन की सरकार है, वहां हाल बेहाल है और जहां सिंगल इंजन की सरकार है, वहां पर लोग खुशहाल हैं।
महाराष्ट्र, UP, MP सहित कई राज्यों से की तुलना
अरविंद केजरीवाल ने अन्य राज्यों से दिल्ली के बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन की तुलना करते हुए कहा है कि दिल्ली में 60 साल से 69 साल के लोगों को 2000 रुपये पेंशन मिलती है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले यह पेंशन 1000 रुपये थी। हमारी सरकार बनने के बाद हमने इसे 1000 और बढ़ा दिया। 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को ढाई हजार रुपये पेंशन मिल रही है। पहले यह पेंशन डेढ़ हजार रुपये मिला करती थी। केजरीवाल ने बताया कि राजस्थान में 1150 रुपए बुजुर्गों को पेंशन मिलती है। उत्तर प्रदेश में 1 हजार रुपये महीना पेंशन मिलती है। गुजरात में 700 रुपये महीना और छत्तीसगढ़ में 6.50 सौ रुपये महीना पेंशन मिलती है। मध्य प्रदेश में 650 रुपये महीना मिलती है। महाराष्ट्र में 600, ओडिशा में 300, असम में 500 और गोवा में 500 रुपये महीना पेंशन मिलती है।