scriptFamily Pension: क्या पत्नी की जगह बेटी बन सकती है पेंशन की हकदार, जानिए क्या हैं नियम | Pension Rules For married and unmarried Daughters family wife pensions scheme da dr pay Pensioner employees government | Patrika News
राष्ट्रीय

Family Pension: क्या पत्नी की जगह बेटी बन सकती है पेंशन की हकदार, जानिए क्या हैं नियम

Family Pension Rules For Daughters: फैमिली पेंशन केंद्रीय सिविल सेवा नियम (Pension), 2021 के मुताबिक मृतक के परिवार को दी जाती है। केंद्रीय सिविल सेवा का नियम 54 एक सोशल वेलफेयर स्कीम (Social Welfare Scheme) है।

नई दिल्लीNov 14, 2024 / 07:22 pm

Akash Sharma

Pensions Rules For Daughters

Pensions Rules For Daughters

Family Pension Rules After Death of Pensioner: सरकारी कर्मचारी (Government Employee) की मृत्यु हो जाने के बाद उनके परिवार को पेंशन के तौर पर हर महीने एक तय रकम दी जाती है। इसे फैमिली पेंशन (Family Pension) भी कहते हैं। ये फैमिली पेंशन केंद्रीय सिविल सेवा नियम (Pension), 2021 के मुताबिक मृतक के परिवार को दी जाती है। केंद्रीय सिविल सेवा का नियम 54 एक सोशल वेलफेयर स्कीम (Social Welfare Scheme) है। इस स्कीम के तहत ऐसे पेंशनर एम्प्लॉई (Pensioner employees) जिनका निधन हो चुका है, उनके पति या पत्नी या बच्चों को आर्थिक सहायता दी जाती है।कर्मचारी इस फैमिली पेंशन के लिए खुद अपने परिवार के सदस्यों (Family Members) के नाम देता है, ताकि उसकी मृत्यु के बाद उसके परिवार को आर्थिक मदद मिलती रहे।
Pension Rules 54
Pension Rules 54

पेंशन नियम 54 के तहत पेंशन पाने का हकदार कौन- कौन होता है (Who is entitled to get pension under Rule 54)

नियम 54 के तहत पेंशनर एम्प्लॉई के निधन के बाद उनकी पेंशन पाने के लिए हकदार लोगों में शामिल हैं।
1. मृतक का जीवनसाथी (यानी जिनका निधन हुआ है उनका पति या पत्नी)
2 उनके के अभिभावक (माता-पिता)
3 उनके बच्चे
4 उनके हैंडीकैप भाई-बहन
Pension Rules For married and unmarried Daughters
Pension Rules For married and unmarried Daughters

क्या बेटी होती है फैमिली पेंशन के लिए हकदार

मृतक पेंशनर की बेटी तब तक फैमिली पेंशन पाने के लिए पात्र (Eligible) रहती है, जब तक कि उसकी शादी न हो जाए, उसे नौकरी न मिल जाए, या फिर वो मानसिक या शारीरिक तौर पर विकलांग हो। अगर किसी के माता या पिता सरकारी कर्मचारी में थे और अगर उनकी बेटी अविवाहित, तलाकशुदा, या विधवा है, तो ऐसे कर्मचारियों के ना होने की स्थिति में बेटी फैमिली पेंशन पाने के लिए हकदार होती है। शादी हो जाने के बाद अगर बेटी विधवा हो जाती है तो भी वो पेंशन पाने के लिए हकदार होती है।

इस स्थिति में बेटी को जीवन भर पेंशन मिलती है?

अगर किसी सरकारी कर्मचारी ने Form 4 में अपनी बेटी का नाम डाला है, तो उसे आधिकारिक तौर पर परिवार का सदस्य माना जाता है। नियमों के मुताबिक अगर बेटी मानसिक या शारीरिक तौर पर हेंडीकेप (Handicap) है, तो उसे जीवन भर पारिवारिक पेंशन (Lifetime family pension) मिल सकती है। मृतक सरकारी कर्मचारी की विधवा या तलाकशुदा बेटी भी जीवन भर पारिवारिक पेंशन पाने की हकदार हो सकती है।

 अविवाहित बच्चियों के लिए क्या हैं पेंशन का नियम

भारत सरकार ने अविवाहित बेटियों के लिए पारिवारिक पेंशन पाने की पात्रता को लेकर कुछ नियम निर्धारित किए हैं. 
फैमिली पेंशन पाने के लिए अविवाहित बेटी की पात्रता शर्तें
  • – उपनियम 6 (iii) नियम 54 के तहत जब तक लड़की की शादी नहीं हो जाती या फिर वो खुद कमाना शुरू नहीं कर देती, तब तक वह फैमिली पेंशन पाने के लिए हकदार होती है।
  • – अगर अविवाहित बेटी की कोई जुड़वा बहन है, तो पेंशन की रकम दोनों बहनों में बराबर बांटी जाती है।
  • – अगर माता और पिता दोनों सरकारी कर्मचारी थे, तो बेटी दो पेंशन पाने की हकदार होती है. मगर दोनों फैमिली पेंशन की रकम 1,25,000 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • – मृतक कर्मचारी की अविवाहित बेटी (Unmarried daughter) अगर सभी भाई-बहनों में सबसे बड़ी है, तो माता-पिता के जीवित ना होने की स्थिति में वह पारिवारिक पेंशन पाने की हकदार होती है।
  • – अगर अविवाहित बेटी फैमिली पेंशन पाने के लिए पात्र है, तो पहली पेंशन से मिली रकम उसकी इनकम नहीं मानी जाएगी।
  • – बेटी के शारीरिक या मानसिक तौर पर विकलांग होने की स्थिति में उसे जिंदगी भर या 25 साल का होने तक फैमिली पेंशन दी जा सकती है।
  • – अगर अविवाहित बेटी के माता-पिता ने तलाक के लिए पिटीशन फाइल की थी, या उनका डिवोर्स हो चुका था तो उस स्थिति में भी उनके निधन के बाद अविवाहित बेटी फैमिली पेंशन की हकदार होती है।
  • – अगर अविवाहित बेटी सरकारी कर्मचारी की गोद ली हुई बेटी है तो पारिवारिक पेंशन देने से इनकार किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Congress, JMM का जुगाड़ देखिए’, टायर से निकले लाखों रुपये, BJP नेता निशिकांत दुबे ने एक्स पर शेयर किया Video

Hindi News / National News / Family Pension: क्या पत्नी की जगह बेटी बन सकती है पेंशन की हकदार, जानिए क्या हैं नियम

ट्रेंडिंग वीडियो