scriptपटना DM डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने परीक्षा केंद्र के बाहर प्रदर्शन कर रहे एक BPSC अभ्यर्थी को जड़ा थप्पड़ | Patna DM Dr Chandrashekhar Singh slaps a BPSC aspirant protesting outside an examination centre | Patrika News
राष्ट्रीय

पटना DM डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने परीक्षा केंद्र के बाहर प्रदर्शन कर रहे एक BPSC अभ्यर्थी को जड़ा थप्पड़

Patna DM Dr Chandrashekhar Singh slaps a BPSC aspirant: पटना के बापू धाम एग्जाम सेंटर पर परीक्षा देने पहुंचे कैंडिडेट्स ने परीक्षा में धांधली और पेपर लीक का गंभीर आरोप लगाया है। इस हंगामें की जानकारी के बाद पटना के DM डॉ. चंद्रशेखर सिंह एग्जाम सेंटर पहुंचे, यहां उन्होंने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ जड़ दिया।

पटनाDec 13, 2024 / 05:30 pm

Akash Sharma

Patna DM Dr Chandrashekhar Singh slaps a BPSC aspirant

Patna DM Dr Chandrashekhar Singh slaps a BPSC aspirant

BPSC 70th Prelims Exam Ruckus: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को बिहार के 912 केंद्रों पर किया गया। BPSC की प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा खत्म होने के बाद से अभ्यर्थियों का हंगामा जारी है। पटना के बापू धाम एग्जाम सेंटर पर परीक्षा देने पहुंचे कैंडिडेट्स ने परीक्षा में धांधली और पेपर लीक का गंभीर आरोप लगाया है। BPSC परीक्षा में 4.80 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस हंगामें की जानकारी के बाद पटना के DM डॉ. चंद्रशेखर सिंह एग्जाम सेंटर पहुंचे, यहां उन्होंने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ जड़ दिया।

संबंधित खबरें

डीएम ने बताया इसलिए हुई परीक्षा में देरी

डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि कुछ अभ्यर्थियों ने इस पर आपत्ति जताई कि एक हॉल से दूसरे हॉल में प्रश्न पत्र क्यों भेजा जा रहा है। इस वजह से प्रश्न पत्र बांटने में भी देरी हुई। इस पर सेंटर सुपरिटेंडेंट ने कैंडिडेट्स को समझाने की कोशिश की। डीएम ने कहा कि अगर एक्स्ट्रा टाइम लगता है तो और समय भी दिया जाएगा, लेकिन करीब 100 से 150 बच्चे हंगामा करते हुए बाहर चले आए और परीक्षा का बहिष्कार किया, बाकी कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी है।

Hindi News / National News / पटना DM डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने परीक्षा केंद्र के बाहर प्रदर्शन कर रहे एक BPSC अभ्यर्थी को जड़ा थप्पड़

ट्रेंडिंग वीडियो