scriptगुजरात के CM भूपेन्द्र पटेल ने अहमदाबाद में किया ‘श्रमिक सविखा केंद्र’ का शुभारंभ, जानें क्या है ये | Gujarat CM Bhupendra Patel inaugurated Shramik Savikha Kendr in Ahmedabad, know what it is and its work | Patrika News
राष्ट्रीय

गुजरात के CM भूपेन्द्र पटेल ने अहमदाबाद में किया ‘श्रमिक सविखा केंद्र’ का शुभारंभ, जानें क्या है ये

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के ‘श्रमेव जयते’ मंत्र को मूर्त रूप देते हुए अहमदाबाद में राज्य के पहले श्रमिक सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया है।

अहमदाबादDec 12, 2024 / 03:13 pm

Devika Chatraj

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के ‘श्रमेव जयते’ मंत्र को मूर्त रूप देते हुए अहमदाबाद में राज्य के पहले श्रमिक सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया है। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अहमदाबाद में श्रमिक सविखा केंद्र को समर्पित किया है। सीएम पटेल ने अपने आधिकारिक हैंडल एक्स पर पोस्ट किया, “आज अहमदाबाद के नरोदा वार्ड में श्रमिक अन्नपूर्णा केंद्र का शुभारंभ किया गया। यह अहमदाबाद का 99वां और राज्य का 291वां श्रमिक अन्नपूर्णा केंद्र है। श्रमिक अन्नपूर्णा केंद्र में जाकर श्रमिकों को स्नेहपूर्वक भोजन परोसने का अवसर बहुत ही मार्मिक था।

संबंधित खबरें

https://twitter.com/Bhupendrapbjp/status/1867098621587624059

ये सुविधाएं उपलब्ध

यह सुविधा रोजगार और संविदा श्रम कार्य के लिए एकत्रित होने वाले श्रमिकों के लिए एक प्रमुख भोजन और जलपान केंद्र होगी। राज्य सरकार अहमदाबाद में कुल 11 सहित पूरे राज्य में ऐसे श्रमिक सुविधा केंद्र बनाने की योजना बना रही है। श्रमिक सुविधा केंद्र में कैंटीन और वॉशरूम सहित बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं, केंद्र का उपयोग श्रमिक ठेकेदारों द्वारा यहां आने और आवश्यक श्रमिकों को खोजने के लिए भी किया जा सकता है, साथ ही श्रमिकों को भुगतान भी किया जा सकता है।

श्रमिकों की सुविधा के लिए जरुरी

सार्वजनिक सड़क पर खड़े होने के बजाय, श्रमिक अब इस श्रमिक सुविधा केंद्र में बैठेंगे और चिलचिलाती गर्मी या बारिश से सुरक्षा प्राप्त करेंगे। अहमदाबाद का 99वां श्रमिक अन्नपूर्णा केंद्र और मुख्यमंत्री ने जिस स्थान पर श्रमिक सविता केंद्र का उद्घाटन किया, वहां राज्य के अन्नपूर्णा केंद्र भी शुरू किए गए हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्रमिक अन्नपूर्णा केंद्र जाकर श्रमिकों को भोजन परोसा।

राज्य में 99 और श्रमिक अन्नपूर्णा केंद्र

राज्य सरकार का लक्ष्य पूरे राज्य में 99 और श्रमिक अन्नपूर्णा केंद्र स्थापित करना है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के निर्देशन में राज्य में श्रमिकों के सम्मान की प्रक्रिया मजबूत हुई है, श्रमिकों को रियायती दरों पर भोजन, चाय और जलपान मिल रहा है और अब आराम करने और इकट्ठा होने के लिए एक सुविधाजनक स्थान है। अहमदाबाद की मेयर प्रतिभा जैन, डिप्टी मेयर जतिन पटेल, अहमदाबाद स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन देवांग दानी, नगर आयुक्त एम.थेन्नारसन, क्षेत्र की विधायक पायल कुकरानी, ​​अहमदाबाद नगर निगम के अधिकारी, पुलिसकर्मी और श्रमिक और नागरिक मौजूद थे।

Hindi News / National News / गुजरात के CM भूपेन्द्र पटेल ने अहमदाबाद में किया ‘श्रमिक सविखा केंद्र’ का शुभारंभ, जानें क्या है ये

ट्रेंडिंग वीडियो