scriptNon-Veg: दुनिया का पहला शहर जहां नॉनवेज खाना और बेचना हुआ बैन, जानिए भारत के किस राज्य में है स्थित | Palitana. Eating non-veg has now been declared illegal in Palitana city of Bhavnagar district of Gujarat. Palitana has become the first city in the world to do so. Being a famous pilgrimage site of Jainism, now selling, eating and slaughtering meat here will be a punishable offense. More than 200 Jain monks were demanding to close more than 250 slaughterhouses. Strict rules have also been made regarding the sale of non-veg in Rajkot, Vadodara, Junagadh and Ahmedabad cities of Gujarat. People opposing non-veg in the state say that seeing meat in the open hurts the sentiments of the people and can have a bad effect on them. Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel said that these rules will also prove helpful in reducing traffic congestion.Famous for Jain temples, Palitana city located around the Shatrunjay hills is also known as Jain temple city. It is one of the most sacred pilgrimage sites for Jains. Along with the famous Adinatha temple, there are more than 800 temples in this city. | Patrika News
राष्ट्रीय

Non-Veg: दुनिया का पहला शहर जहां नॉनवेज खाना और बेचना हुआ बैन, जानिए भारत के किस राज्य में है स्थित

Worlds First Vegetarian City: गुजरात के भावनगर जिले का पालिताना शहर में अब नॉनवेज खाना गैरकानूनी घोषित कर दिया गया है। ऐसा करने वाला पालिताना दुनिया का पहला शहर बन गया।

नई दिल्लीAug 04, 2024 / 04:20 pm

Akash Sharma

Gujarat Palitana city First Vegeterian city in the worlds

Gujarat Palitana city First Vegeterian city in the worlds

Worlds First Vegetarian City: गुजरात का पालिताना शहर में अब नॉनवेज खाना गैरकानूनी (Non Veg Ban) घोषित कर दिया गया है। ऐसा करने वाला पालिताना दुनिया का पहला शहर बन गया। जैन धर्म का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल होने के कारण अब यहां मांस बेचना, खाना और जानवरों को काटना दंडनीय अपराध होगा। 250 से ज्यादा बूचडख़ाने बंद करवाने के लिए 200 से ज्यादा जैन मुनि मांग कर रहे थे। गुजरात के राजकोट, वडोदरा, जूनागढ़ और अहमदाबाद शहर में भी नॉनवेज की ब्रिकी को लेकर सख्त नियम बनाए गए हैं। राज्य में नॉनवेज का विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि खुले में मांस देखने से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है और उन पर बुरा असर पड़ सकता है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि यह नियम यातायात की भीड़ को कम करने में भी मददगार साबित होंगे।
Gujarat Palitana city first veregeterian city


जैन मंदिरों के लिए विख्यात


शत्रुंजय पहाडिय़ों के आसपास स्थित पालिताना शहर जैन मंदिर शहर के रूप में भी जाना जाता है। यह जैनियों के लिए सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है। प्रसिद्ध आदिनाथ मंदिर के साथ ही इस शहर में 800 से भी ज्यादा मंदिर हैं।
Gujarat Palitana city

200 से अधिक जैन भिक्षुओं ने किया था विरोध प्रदर्शन

यह निर्णय 200 से अधिक जैन भिक्षुओं द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद लिया गया, जिन्होंने शहर में 250 से अधिक कसाई घरों को बंद करने की मांग की थी। वहीं, जुनागढ़ और अहमदाबाद में भी इसी तरह के नियम लागू किए गए हैं। मांसाहारी भोजन को लेकर विरोध करने वाले लोगों ने तर्क दिया कि मांस के प्रदर्शन से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचती है और लोगों, खासकर बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Hindi News / National News / Non-Veg: दुनिया का पहला शहर जहां नॉनवेज खाना और बेचना हुआ बैन, जानिए भारत के किस राज्य में है स्थित

ट्रेंडिंग वीडियो