दरअसल अब तक अकेले महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल 10 केस सामने आ चुके हैं। ऐसे में पहले ये प्रदेश हाई अलर्ट हैं, ऐसे में 100 से ज्यादा यात्रियों की जानकारी ना मिलना और डराने वाला साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ेँः
भारत में तेजी से पैर पसार रहा Omicron, 4 दिन में पांच राज्यों से 21 मामले आए सामने, दोनों डोज लेने वाले भी संक्रमित पिछले कुछ दिनों के दौरान विदेश से महाराष्ट्र पहुंचे करीब 100 यात्री गायब हो गए हैं। इन यात्रियों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है। कल्याण डोम्बिवली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के प्रमुख विजय सूर्यवंशी के मुताबिक, विदेश से ठाणे जिले में आए 295 विदेशी यात्रियों में से 109 यात्रियों का अब तक कुछ पता नहीं चला है।
कल्याण-डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) के प्रमुख विजय सूर्यवंशी की मानें तो कुछ लोगों के मोबाइल फोन भी बंद हैं। जबकि दिए गए कई पते भी बंद पाए गए हैं। ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ने के आसार बढ़ गए हैं।
मुंबई में अब तक ओमिक्रॉन के 2 केस
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ चुका है, यहां अब तक इस वैरिएंट की चपेट में 10 लोगों के आने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि अकेले मुंबई में विदेश से लौटे दो लोगों में ओमिक्रॉन संक्रमण पाया गया है।
साउथ अफ्रीका से लौटा शख्स
बृहन्मुंबई महानगर पालिका की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका से लौटा एक व्यक्ति अमरीका से लौटे एक अन्य शख्स के संपर्क में था और दोनों की जांच में ओमिक्रॉन पाया गया है।
वैस्सीनेटेड भी संक्रमितखास बात यह है कि ये दोनों शख्स वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। यानी वैक्सीनेटेड लोग पर Omicron Variant का शिकार हो रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Omicron के खतरे के बीच तेलंगाना के मेडिकल कॉलेज में कोरोना विस्फोट, 43 स्टूडेंट मिले पॉजिटिव इस बात की राहतओमिक्रॉन का खतरा भले ही बढ़ रहा है, लेकिन एक बात है जिसने सभी को राहत दी हुई है। वो है अब तक इस वैरिएंट के जितने भी मरीज सामने आए हैं उनमें काफी हल्के लक्षण पाए गए हैं। इन्हें सुपर माइल्ड केस कहा जा सकता है।
यही नहीं इस वैरिएंट से संक्रमित एक भी मौत नहीं हुई है, जो सबसे बड़ी राहत है। लेकिन सावधानी फिर भी बहुत जरूरी है, क्योंकि ये वैरिएंट वैक्सीनेशन करवा चुके लोगों को भी शिकार बना रहा है।
हालांकि वैक्सीनेटेड लोगों को इस संक्रमण का असर काफी कम हो रहा है।