सुबह सुबह हुई दुर्घटना ओडिशा के कोराई रेलवे स्टेशन आज सुबह 6.44 बजे एक अनियंत्रित मालगाड़ी रेलवे स्टेशन पर पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की संख्या बढ़ने का अनुमान है। इस दुर्घटना की सूचना के बाद भुवनेश्वर से राहत कार्य कोराई पहुंच चुका है। राहत कार्य शुरू हो गया है।
दुर्घटना की वजह से कोराई रेलवे स्टेशन मार्ग बाधित बताया जा रहा है कि, खुर्दा के डीआरएम दुर्घटनास्थल कोराई रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो चुके हैं। कोराई रेलवे स्टेशन से गुजरने वाला मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। हादसे के बाद अप और डाउन सेवा को रेलवे ने बंद कर दिया है।
हादसे के बाद आठ ट्रेन रद दुर्घटना के बाद पूरा स्टेशन परिसर को पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया है। राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। हादसे के बाद आठ ट्रेन रद कर दी गई है। 12 ट्रेन को डायवर्ट किया गया है। 5 ट्रेन की सेवा आंशिक रूप से रद की गई है।
रेलवे स्टेशन को काफी नुकसान ईस्ट कोस्ट रेलवे,ओडिशा के अनुसार, राहत दल, रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मालगाड़ी के डिब्बों के स्टेशन की इमारत से टकराने की वजह से स्टेशन को काफी नुकसान पहुंचा है।
तीन पैसेंजर घायल, अस्पताल में भर्ती बताया जा रहा है कि, इस हादसे में कई पैसेंजर घायल हैं। तीन को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे की वजह से रेलवे स्टेशन का ओवर ब्रिज भी टूट गया है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दुखी हादसे के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट पर लिखा कि, यह अत्यन्त ही दुखद दुर्घटना है। हादसे में जान गंवाने वाले परिवार के प्रति मैं संवेदन प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।