चंपावत उपचुनाव में रिकॉर्ड जीत के बाद CM धामी ने देहरादून में किया रोड शो, कहा – ‘दोगुनी हुई जिम्मेदारी’
ताया जा रहा है कि आदिवासी नेता सारका को सबसे पहले शपथ दिलाई गई क्योंकि उनका नाम भगवान जगन्नाथ के नाम पर है। तो वहीं रविवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रफुल्ल कुमार मलिक, प्रताप केसरी देब, अतानु सब्यसाची नायक, प्रदीप कुमार मलिक, नाबा किशोरी दास, अशोक चंद्र पांडा और राजेंद्र ढोलकिया ने शपथ ली। इनके अलावा स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों की लिस्ट में समीर रंजन दास, अश्विनी कुमार पात्रा, प्रीतिरंजन घादई, श्रीकांत साहू, तुशारकांति बेहरा, रोहित पुजारी, रीता साहू और बसंती हेमब्राम का नाम शामिल है। लोकसेवा भवन के कॉन्वेंशन हाल में राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने इन नए मंत्रियों को शपथ दिलाई। बता दें, बाकी सभी मंत्रियों के साथ ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष एस. एन. पात्रो ने भी शनिवार को इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, उन्होंने इसका कोई कारण नहीं बताया। ऐसा माना जा रहा है कि बीजू जनता दल (BJD) की नजर 2024 के लोकसभा और राज्य के विधानसभा चुनाव पर है। जिस वजह से सरकार के तीन साल पूरे होने पर सीएम नवीन पटनायक ने कैबिनेट में फेरबदल का फैसला लिया।