क्यों हुआ ये बदलाव?
इस सुविधा को लाने के पीछे का कारण यह है कि कई बार चालान से जुड़े मैसेज लोगों को नहीं मिलते हैं, जिसकी वजह से उन्हें चालान भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब वाट्सऐप सिस्टम एक्टिवेट होने के बाद इंस्टेंट चालान का भुगतान करना आसान हो जाएगा। इससे ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग को भी बड़ी राहत मिलेगी। वाट्सऐप ट्रैफिक चालान सिस्टम एक्टिवेट होने के बाद आपके फोन पर चालान से जुड़ी जानकारी, रिमाइंडर आदि अपडेट मिलता रहेगा। साथ ही चालान जमा करने के बाद उसका रसीद भी वाट्सऐप पर मिल जाएगी। इस सिस्टम को लागू करने के बाद लोगों के लिए चालान की जानकारी लेना बेहद आसान हो जाएगा। परिवहन विभाग द्वारा जल्द ही इस सिस्टम को लागू किया जाएगा, ताकि लोग इसका भरपूर फायदा उठा सकें।