व्हाटसऐप के जरिए स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया
@MyGov के सीईओ अभिषेक ने व्हाट्सऐप के जरिए स्लॉट बुक करने की पूरी प्रकिया को विस्तार से बताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा गया है कि अब आप व्हाट्सएप पर अपना टीकाकरण स्लॉट बुक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बुक स्लॉट लिखकर व्हाट्सऐप पर माईगवइंडिया कोरोना हेल्पडेस्क को भेजें। ओटीपी वैरिफाई करें और स्लॉट बुक करने के लिए स्टेप्स फॉलो करें।
इन स्टेप्स को करें फॉलो
— सबसे पहले WhatsApp के https://wa.me/919013151515 इस लिंक पर क्लिक करें।
— यह लिंक आपको @MyGovIndia कोरोना हेल्पडेस्क पर लेकर जाएगा।
— इसके बाद ‘Book Slot’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
— बुक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा।
— व्हाट्सएप चैट में अपनी पसंदीदा तिथि और स्थान, आधार पिन कोड और वैक्सीन प्रकार चुनें।
— स्लॉट प्राप्त करें और अपनी नियुक्ति के दिन टीकाकरण केंद्र पर जाए।
WhatsApp हेड विल कैथकार्ट ने बताया कि अगर आपने वैक्सीनेशन करा लिया है, वो लोग अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक इन महीने 3 मिलियन से ज्यादा लोग इस हेल्पलाइन का इस्तेमाल कर चुके हैं।
— व्हाट्सएप पर ‘कोविड सर्टिफिकेट’ टाइप करें और भेजें।
— ओटीपी दर्ज करें।
— प्रमाणपत्र डाउनलोड करें।
आपको बता बता दें कि पिछले 24 घंटे में टीके की 63 लाख 85 हजार 298 डोज लगी है। अब तक देशभर में कुल 58.89 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं। वहीं अब तक कुल 50.93 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं।