scriptकोरोना वैक्सीनेशन को लेकर औरंगबाद प्रशासन सख्त, टीका ना लगवाने वालों के लिए जारी किया अजीब फरमान | No Petrol Ration for Unvaccinated People In Aurangabad At Maharashtra | Patrika News
राष्ट्रीय

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर औरंगबाद प्रशासन सख्त, टीका ना लगवाने वालों के लिए जारी किया अजीब फरमान

कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है, यही वजह है कि सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है। इसमें सबसे ज्यादा फोकस वैक्सीनेशन को लेकर किया जा रहा है। यही वजह है कि औरंगाबाद में वैक्सीन की एक भी खुराक ना लगवाने वालों को अब राशन, पेट्रोल और गैस जैसी जरूरी चीजें नहीं मिलेंगी

Nov 10, 2021 / 04:22 pm

धीरज शर्मा

391.jpg
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) की तीसरी लहर ने भले ही दस्तक ना दी हो लेकिन जानकारों की मानें तो खतरा अभी टला नहीं है। यही वजह है कि सरकार इसको लेकर कड़े कदम उठा रही है। वहीं वैक्सीनेशन ( Corona Vaccination )पर लगातार जोर दिया जा रहा है। इस बीच महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के औरगांबाद ( Aurangabad ) से बड़ी खबर सामने आई है।
यहां टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त नजर आ रहा है। लेकिन इस सख्ती के चलते प्रशासन ने एक अजीभ फैसला लिया है। दररअसल टीका नहीं लगवाने वालों को पेट्रोल, राशन और गैस नहीं देने का प्रशासन ने ऐलान किया है।
यह भी पढ़ेंः कोरोना के मामलों में हुई बढ़ोतरी, एक हफ्ते में बढ़े 30 कंटेनमेंट जोन

औरंगाबाद में प्रशासन ने फरमान जारी करते हुए राशन की दुकानों, गैस एजेंसियों और पेट्रोल पंपों को केवल उन लोगों को किराने का सामान और ईंधन की आपूर्ति करने के लिए कहा है, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक खुराक ली है।
दरअसल, टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए इस तरह का फैसला किया गया है।

26वें स्थान पर है औरंगाबाद
अधिकारियों के मुताबिक औरंगाबाद राज्य के 36 जिलों में टीकाकरण के लिहाज से 26वें स्थान पर है। अधिकारियों ने बताया कि जिले में 55 फीसदी पात्र लोगों का टीकाकरण किया गया है जबकि राज्य में 74 फीसदी लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
एक अधिकारी ने कहा कि मंगलवार रात जारी आदेश में औरंगाबाद के कलेक्टर सुनील चव्हाण ने उचित मूल्य की दुकानों, गैस एजेंसियों और पेट्रोल पंपों के अधिकारियों को ग्राहकों के टीकाकरण प्रमाण पत्र को देखने का निर्देश दिया।
आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
अधिकारियों की मानें तो प्रशासन के निर्देश का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। संबंधित लोगों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी रोग अधिनियम के तहत कार्रवाई प्रशासन की ओर से की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः एक्सपर्ट्स ने की स्कूल बंद कर लॉकडाउन लगाने की अपील, बताई हेल्थ इमरजेंसी

ऐतिहासिक स्थलों और स्मारकों में प्रवेश पर भी रोक
बता दें कि हाल में कलेक्टर ने यह भी आदेश दिया था कि जिन लोगों ने कोरोना रोधी टीके की एक भी खुराक नहीं ली है, उन्हें औरंगाबाद के ऐतिहासिक स्थलों और स्मारकों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Hindi News / National News / कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर औरंगबाद प्रशासन सख्त, टीका ना लगवाने वालों के लिए जारी किया अजीब फरमान

ट्रेंडिंग वीडियो