scriptनीतीश की विपक्षी एकता मुहिम को बड़ा झटका, Odisha CM बोले – तीसरे मोर्चे की कोई संभावना नहीं | Nitish opposition unity campaign Big blow Odisha CM Naveen Patnaik said no possibility of third front | Patrika News
राष्ट्रीय

नीतीश की विपक्षी एकता मुहिम को बड़ा झटका, Odisha CM बोले – तीसरे मोर्चे की कोई संभावना नहीं

बिहार सीएम नीतीश कुमार मोदी सरकार के खिलाफ एक विपक्षी एकता का गठबंधन तैयार कर रहे हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी उनको काफी उम्मीद है। पर आज दिल्ली में ओडिशा सीएम नवीन पटनायक ने साफ—साफ ऐलान कर दिया कि,तीसरे मोर्चे की कोई संभावना नहीं है। उनकी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी।

May 11, 2023 / 08:31 pm

Sanjay Kumar Srivastava

nitish_naveen_patnaik.jpg

नीतीश की विपक्षी एकता मुहिम को बड़ा झटका, Odisha CM बोले – तीसरे मोर्चे की कोई संभावना नहीं

मोदी सरकार के खिलाफ बन रहे नीतीश कुमार के भाजपा विरोधी गठबंधन पर एक गहरी चोट पहुंची है। आज जब नीतीश कुमार मुम्बई में शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए काम कर रहे थे। उसी वक्त दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक ही झटके में तीसरे मोर्चे की किसी भी संभावना से इनकार कर दिया। बीते साल भाजपा से नाता तोड़ NDA से अलग हुए नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को हराने के लिए ‘एकजुट विपक्ष’ की अपनी मुहिम के तहत मंगलवार को भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की थी।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी – नवीन पटनायक

ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को 2024 के राष्ट्रीय चुनाव के लिए विपक्ष के साथ काम करने की संभावनाओं से साफ-साफ इनकार कर दिया। नवीन पटनायक ने एलान किया कि, उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। यही हमेशा से हमारी योजना रही है। सीएम पटनायक ने यह भी कहा कि, राजधानी दिल्ली की इस यात्रा में उनकी किसी अन्य राजनीतिक दल से मिलने की कोई योजना नहीं है।
यह भी पढ़ें – Video : देशहित में नीतीश कुमार, NCP प्रमुख शरद पवार से मिले, फिर क्या हुआ जानें

पटनायक से पुराने रिश्ते – सीएम नीतीश कुमार

बिहार सीएम नीतीश कुमार से मंगलवार को हुई मुलाकात पर सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि, वह शिष्टाचार मुलाकात थी। मंगलवार को नीतीश कुमार ने नवीन पटनायक से मुलाकात के बाद कहा था कि, उनकी कोई राजनीतिक मंशा नहीं थी। उनके पटनायक से पुराने रिश्ते हैं। हमारे बीच इतना आपसी सम्मान है कि, हमको राजनीति की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
गठबंधन पर चर्चा से नवीन पटनायक का इनकार

इसके बाद ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा था कि, उनकी नीतीश के साथ गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। हमारी दोस्ती पुरानी है और हम काफी समय तक सहयोगी दल के रूप में कार्य कर चुके हैं। आज किसी भी गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई।
ओडिशा राज्य के विकास में पीएम मोदी ने किया मदद का वादा

ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आगे बताया कि, मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ओडिशा के विकास कार्यों के सिलसिले में मुलाकात की है। और विकास से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। मैंने पीएम मोदी से श्री जगन्नाथ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बारे में बात की, जिसे हम पुरी में स्थापित करना चाहते हैं। भुवनेश्वर में अभी काफी ट्रैफिक हो रहा है, तो हम वहां का विस्तार करना चाहते हैं। ओडिशा के विकास के लिए मैंने जो मांग की है, उनको लेकर पीएम मोदी ने मदद का आश्वासन दिया है।

Hindi News / National News / नीतीश की विपक्षी एकता मुहिम को बड़ा झटका, Odisha CM बोले – तीसरे मोर्चे की कोई संभावना नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो