राष्ट्रीय

लालू यादव से नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद होने जा रहा ‘खेला’, जानें क्या है बिहार में चल रही चर्चाओं का सच

Bihar Politics: नीतीश कुमार के लालू यादव से मुलाकात का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद बिहार में खेला होने जा रहा है।

नई दिल्लीSep 06, 2024 / 02:49 pm

Anish Shekhar

Bihar Politics: बिहार की सियासत कब पलटी मार जाए इसका अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी इस पाले तो कभी उसे पाले में जाकर बैठ जाते हैं। अब नीतीश कुमार का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने 5 सितंबर को राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की है। इस वीडियो को ऐसे वक्त पर वायरल किया जा रहा है जब दो दिन पहले ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे थे। यह मीटिंग सूचना आयुक्त के नाम को तय करने के लिए बुलाई गई एक औपचारिक बैठक थी।

बिहार में खेला की क्या है सच्चाई?

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि बिहार में ‘खेला’ होने वाला है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नीतीश कुमार लालू यादव के पटना आवास पहुंचते हैं, जहां उनका स्वागत तेजस्वी यादव करते हैं और उन्हें घर के अंदर लेकर जाते हुए दिखाई देते हैं। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी नीतीश कुमार का स्वागत करती हैं। लाल यादव और नीतीश कुमार के बीच एक कमरे में मुलाकात होती है। इस वीडियो को 5 सितंबर 2024 का बताते हुए सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। हालांकि सच्चाई यह है कि यह वीडियो 5 सितंबर 2024 का नहीं बल्कि 5 सितंबर 2022 का है।
शैलेंद्र यादव नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कहा कि बिहार में खेला होने की संभावना बढ़ती जा रही है। आज नीतीश कुमार जी और लालू यादव के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे तीन-चार दिन के अंदर नीतीश जी और तेजस्वी जी की दूसरी मुलाकात है। हालांकि, पड़ताल में इस वायरल वीडियो का दावा गलत साबित हुआ। वीडियो में दो साल पुराना है।

Hindi News / National News / लालू यादव से नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद होने जा रहा ‘खेला’, जानें क्या है बिहार में चल रही चर्चाओं का सच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.