इन दलों ने स्वीकार किया न्योता | इन 21 दलों ने किया बायकॉट |
1- बीजेपी, 2- शिवसेना (शिंदे गुट), 3- नेशनल पीपल्स पार्टी, 4- नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी, 5- सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, 6- राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, 7- अपना दल – सोनीलाल, 8- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, 9- तमिल मनीला कांग्रेस, 10- अन्नाद्रमुक, 11- आजसू (झारखंड), 12- मिजो नेशनल फ्रंट, 13- वाईएसआरसीपी, 14- टीडीपी, 15- बीजद, बीएसपी, 16- जेडीएस, 17- शिरोमणि अकाली दल, 18- नगा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ), 19- मिजो नेशनल फ्रंट, 20- आईटीएफटी (त्रिपुरा), 21- बोडो पीपुल्स पार्टी, 22- पट्टाली मक्कल कच्ची, 23- हाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, 24- अपना दल, 25- असम गण परिषद | 1- कांग्रेस, 2- डीएमके (द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम), 3- AAP, 4- शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), 5- समाजवादी पार्टी, 6- भाकपा, 7- झामुमो, 8-केरल कांग्रेस (मणि), 9- विदुथलाई चिरुथिगल कच्ची, 10- रालोद, 11- टीएमसी, 12- जदयू, 13- एनसीपी, 14- सीपीआई (एम), 15- आरजेडी, 16- AIMIM, 17- AIUDF (ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट), 18- इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, 19- नेशनल कॉन्फ्रेंस, 20- रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, 21- मरुमलार्ची द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (एमडीएमके) |
इन 25 पार्टियों के लोकसभा में 68% यानी 376 सांसद हैं। राज्यसभा में 55% यानी 131 सांसद हैं। समर्थन करने वाली पार्टियां 18 राज्यों यानी 60% राज्यों में सत्ता में हैं। | इन 21 पार्टियों के लोकसभा में 31% यानी 168 सांसद हैं। राज्यसभा में 104 यानी 45% सांसद विरोध में। विरोध करने वाली पार्टियां 40% यानी 12 राज्यों में सत्ता में हैं। |
नई संसद में रखा जाएगा ‘सेंगोल’, जानिए कैसे बना सत्ता का प्रतीक
BJP के साथ खड़ी हो गई है।
तर्क
——–
JDS सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने नए संसद भवन के उद्घाटन में भाग लेने का ऐलान किया है। उन्होंने बहुत ही तल्ख लहजे में अपनी बात रखी है। देवेगौड़ा ने विरोध करने वाली पार्टियों से पूछा कि क्या यह बीजेपी और आरएसएस का कार्यालय है जिसके उद्घाटन का बहिष्कार करना है? यह किसी का निजी कार्यक्रम नहीं है, यह देश का कार्यक्रम है।